GNDU यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम पहुंचे CM मान, एथिकल एआई सेंटर बनाने का किया एलान
मंगलवार 14 जनवरी को सीएम मान गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, श्री अमृतसर साहिब में एक कार्यक्रम में पहुंचे. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने यूनिवर्सिटी के 'सुरजीत पातर स्मृति समारोह' में भाग लिया. कार्यक्रम में उन्होंने स्वर्गीय सुरजीत पात्रा जी से जुड़ी यादों और उनके जीवन पर उनके सकारात्मक प्रभाव का जिक्र किया और सम्मान के लिए आयोजकों को धन्यवाद दिया.;
Punjab CM Bhagwant Mann: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान प्रदेश की जनता के लिए कई बड़े फैसले ले रहे हैं. मान सरकार ने लोगों के लिए शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक बहुत सी योजनाएं चला रही है. शिक्षा के क्षेत्र में पंजाब नई ऊंचाई छू रहा है. इसी दिशा में मंगलवार 14 जनवरी को सीएम मान गुरु नानक देव विश्वविद्यालय, श्री अमृतसर साहिब में एक कार्यक्रम में पहुंचे.
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने यूनिवर्सिटी के 'सुरजीत पातर स्मृति समारोह' में भाग लिया. कार्यक्रम में उन्होंने स्वर्गीय सुरजीत पात्रा जी से जुड़ी यादों और उनके जीवन पर उनके सकारात्मक प्रभाव का जिक्र किया और सम्मान के लिए आयोजकों को धन्यवाद दिया.
सीएम मान का संबोधन
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि श्री अमृतसर साहिब की गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी में कवि सुरजीत पातर जी के नाम पर जल्द ही अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एथिकल एआई सेंटर स्थापित किया जाएगा. पंजाबी मातृभाषा के लिए अपना योगदान देने वाले साहित्यकारों और गीतकारों का मान-सम्मान करना हमारा कर्तव्य है.
स्कॉलरशिप के लिए घर से आवेदन
मान सरकार ने हाल में एलान किया कि अब छात्र घर बैठे स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं. ओबीसी, ईबीसी और डीएनटी के छात्रों को पीएम यशस्वी योजना लाभ दिया जा रहा है. पंजाब की अल्पसंख्यक मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने इसके बारे में जानकारी दी थी. मंत्री ने बताया था कि अब सभी वर्ग के छात्र अपने पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए इस योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं. शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए पीएम यशस्वी योजना में अप्लाई के लिए डॉ. आंबेडकर छावृत्ति पोर्टल भी लॉन्च किया गया है. यह पहली बार है जब इन वर्ग के स्टूडेंट्स के लिए स्पेशल पोर्टल खोला गया है.
आवेदन की लास्ट डेट
मंत्री कौर ने बताया कि इस पोर्टल को स्कॉलरशिप प्रोसेस को सुव्यवस्थित करने के लिए शुरू किया गया है. 2024-25 स्कॉलरशिप प्रोसेस के तहत छात्र 15 फरवरी 2025 फ्री शिप कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. वहीं संस्थानों को 25 फरवरी तक जांच के लिए पेश होना पड़ेगा. सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक विभाग के लिए इन ऑनलाइन प्रस्तावों को प्राप्त करने की अंतिम तिथि 10 मार्च 2025 है. इसके अलावा संबंधित विभागों को 5 मार्च तक स्कॉलरशिप के लिए आए ऑनलाइन ऐप्लीकेशन को आगे भेजना होगा.