नहीं मिला गंजेपन से छुटकारा! फ्री कैंप में ट्रीटमेंट कराने आए 71 लोग, घर ले आए नई बीमारी

Baldness Treatment Free Camp: संगरूर जिले में गंजेपन का इलाज करने के लिए फ्री कैंप लगाया गया था. जिसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंच. अब उनका गंजापन को दूर नहीं हुआ लेकिन वह अपने साथ नई समस्या लेकर घर आ गए. उनके आंखों में जलन और पानी निकलने का मामला सामने आया है. अब पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.;

( Image Source:  meta ai )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 20 Oct 2025 1:53 PM IST

Sangrur News: पुरुषों में गंजेपन की समस्या बढ़ती जा रही है. कम उम्र के युवकों में भी यह समस्या देखने को मिल रही है. गंजेपन से छूटकारा पाने के लिए मार्केट में आज लाखों रुपये के बहुत से हेयर ट्रीटमेंट मौजूद हैं. इस बीच पंजाब में ट्रीटमेंट कराने गए लोगों के सिर पर बाल तो नहीं उगे लेकिन उनकी आंखें खराब होने का मामला सामने आया है.

पंजाब के संगरूर जिले में गंजेपन के इलाज के लिए फ्री कैंप का आयोजन किया गया. इसमें अपनी समस्या का समाधान निकालने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. फ्री इलाज के बाद 65 से ज्यादा लोगों की आंखों में जलन और पानी की समस्या होने लगी अब यह संख्या बढ़कर 71 पहुंच गई है. इस खबर से पूरे इलाके में हंगामा खड़ा हो गया है.

पुलिस ने सील किया सैलून

मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शिविर आयोजकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. खन्ना में पुलिस ने अमनदीप सिंह के सैलून को सील कर दिया. उस पर बीएनएस की धारा 124 और ड्रग्स एंड मैजिक रेमेडीज एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत दर्ज है. दूसरे आरोपी तेजिंदर पाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि लुधियाना के बिलासपुर गांव के रहने वाले सैलून के मालिक अमनदीप सिंह फरार हैं.

फ्री में गंजेपन का इलाज

रविवार (16 मार्च) को संगरूर जिले स्थित काली देवी मंदिर में निशुल्क गंजापन उचार शिविर लगाया गया. इस दौरान कैंप में शामिल लोगों ने बाल झड़ने का इलाज कराने आए निवासियों को एक तेल दिया और उसे सिर पर लगाने को कहा था. जब उन्होंने तेल लगाया तो आंखों में जलन शुरू हो गई और पानी गिरने लगा. इसके बाद सभी लोग अस्पताल में अपना इलाज कराने पहुंच रहे हैं.

एक मरीज ने बताया कि उसने तेल लगाने के 10 मिनट बाद अपना सिर धोया, लेकिन उसके बाद उसकी आंखों में जलन होने लगी. संगरूर के सिविल सर्जन डॉ. संजय कामरा ने बताया, सिविल अस्पताल ने अब तक 71 लोगों का इलाज किया है. आज गंभीर आंखों में जलन के चार नए मामले सामने आए. अब कैंप में जाने वाले सभी मरीज अस्पताल में अपना इलाज कराने पहुंच रहे हैं. वहीं प्रशासन ने इस मामले में सख्ती बरतते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

Similar News