क्या है मुख्यमंत्री सेहत योजना, जिससे 65 लाख परिवारों को मिलेगा लाभ? जानें कब से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने ‘मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना’ के तहत राज्य के सभी 65 लाख परिवारों को सालाना ₹10 लाख तक के मुफ्त और कैशलेस इलाज की सुविधा देने की घोषणा की है. यह सुविधा सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में मिलेगी. रजिस्ट्रेशन 2 अक्टूबर से शुरू होगा और हर परिवार को हेल्थ कार्ड मिलेगा. यह योजना आय, उम्र या लिंग की बाध्यता के बिना सभी के लिए लागू होगी. बजट 2025-26 में इसके लिए ₹778 करोड़ आवंटित किए गए हैं.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 9 July 2025 7:20 PM IST

Mukh Mantri Sehat Beema Yojana Punjab: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को राज्य के सभी 65 लाख परिवारों के लिए सालाना ₹10 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा देने की घोषणा की. इस योजना का नाम ‘मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना’ रखा गया है. इस योजना के तहत सभी निवासियों को कैशलेस और फ्री इलाज का लाभ मिलेगा.

मुख्यमंत्री मान ने कहा कि सभी लाभार्थियों को हेल्थ कार्ड जारी किए जाएंगे, जिनके जरिए सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में इलाज संभव होगा. इस सुविधा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 2 अक्टूबर से शुरू की जाएगी.

65 लाख परिवारों को ₹10 लाख तक का बीमा कवर मिलेगा

वर्तमान में पंजाब में 45 लाख परिवार पहले से ही केंद्र की आयुष्मान भारत योजना (16 लाख परिवार) और राज्य की मुख्यमंत्री सर्वजन सेहत बीमा योजना (29 लाख परिवार) के तहत शामिल हैं, जिनमें ₹5 लाख सालाना की सीमा थी. अब इस नई योजना के तहत सभी 65 लाख परिवारों को ₹10 लाख तक का बीमा कवर मिलेगा, जिसमें आयुष्मान लाभार्थियों को अतिरिक्त ₹5 लाख का टॉप-अप भी मिलेगा.

'योजना पूरी तरह समावेशी होगी'

मान ने कहा कि योजना पूरी तरह समावेशी होगी. इसमें कोई आय, उम्र या लिंग सीमा नहीं होगी. उन्होंने कहा कि पिछली सरकारें राज्य की स्वास्थ्य प्रणाली को नज़रअंदाज़ करती रहीं और अपराधियों व तस्करों को संरक्षण देती रहीं. वहीं अब उनकी सरकार ने ऐसे 'राष्ट्रविरोधी तत्वों' के खिलाफ अभियान छेड़ दिया है.

2025-26 के बजट में इस योजना के लिए ₹778 करोड़ की राशि तय की गई है. सरकार का दावा है कि यह योजना पंजाब की स्वास्थ्य प्रणाली को एक नई दिशा देगी और नागरिकों को गंभीर बीमारियों के इलाज में राहत प्रदान करेगी.

Similar News