अचानक घर से गायब हुई महिला, फिर 4 दिन बाद खेत में मिला नग्न शव, हत्यारों ने मुंह पर डाली थी मिट्टी
मोगा के गांव लोहारा में एक भयावह घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया. गांव के एक ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदूर की पत्नी का शव नग्न अवस्था में खेत में मिला, जिसे देखकर हर कोई सन्न रह गया. महिला आठ दिसंबर से लापता थी और मृतका के पास ही उसके कपड़े पड़े हुए थे.;
मोगा के गांव लोहारा में एक भयावह घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है. आठ दिसंबर से लापता महिला का शव चार दिन बाद खेत में नग्न अवस्था में बरामद हुआ, जिसे देखकर गांव में डर और सनसनी फैल गई. हत्या के इरादे को छिपाने के लिए हत्यारों ने महिला के मुंह पर मिट्टी डाल रखी थी, जिससे पूरे मामले की गंभीरता और बढ़ गई.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
महिला के पति ने बताया कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं था. अब पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
ईंट के भट्ठे पर करती थी काम
उत्तर प्रदेश से आए आरिफ और उनकी पत्नी पिछले दो साल से लोहारा के एसआर ईंट भट्ठे पर कंधे से कंधा मिलाकर मजदूरी कर रहे थे. उनके दो छोटे बेटे भी उसी क्वार्टर में रहते, जहां दिनभर की थकान रोटियों की महक से दूर होती.
अचानक हुई घर से लापता
आठ दिसंबर की शाम करीब आठ बजे पत्नी गैस चूल्हे पर रोटियां सेंक रही थी. बच्चे सो चुके थे. आरिफ पड़ोस के मजदूरों के पास कुछ देर के लिए चले गया. मात्र 15 मिनट बाद लौटे तो चूल्हा अभी भी जल रहा था, लेकिन पत्नी गायब. रोटियां अधजली पड़ी थीं. पूरी रात आरिफ ने उसे ढूंढा, परिजनों को जगाया, लेकिन पत्नी का कुछ भी पता नहीं चला. अगले दिन नौ दिसंबर को पति ने पुलिस को खबर की.
खेत में मिला महिला का नग्न शव
लापता होने के चार दिन बाद ईंट भट्ठे से थोड़ी ही दूरी पर गेहूं के हरे खेतों के बीच झाड़ियों में महिला का शव मिला. हैरानी की बात यह है कि लाश पर कपड़े नहीं थे. इतना ही नहीं, हत्यारों ने लाश न दिखे, इसके लिए महिला के मुंह पर मिट्टी डाली हुई थी,कपड़े पास ही फेंके मिले.
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने इस मामले में पति की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (हत्या) और 3(5) के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज हो गया है. जांच तेजी से चल रही है, जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे. ये घटना सिर्फ एक परिवार का दुख नहीं, बल्कि समाज को आईना दिखाती है, जहां महिलाओं के साथ जुर्म होते हैं.