Begin typing your search...

ये मेरा पति है...कोर्ट मैरिज वाली पत्नी ने होटल में घुसकर रोक दी दूल्हे की दूसरी शादी, फिर जो हुआ...

पंजाब के मोगा जिले में एक निजी होटल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब शादी का मंडप सजने के बीच एक युवती अपने 3 साल के बच्चे को गोद में लेकर पहुंची और चिल्लाई- ये मेरा पति है, ये दूसरी शादी नहीं कर सकता.' युवती ने दावा किया कि दूल्हा उसका कानूनी पति है और 5-6 साल पहले दोनों ने कोर्ट मैरिज की थी. शादी से उनके एक बेटा भी है. प

ये मेरा पति है...कोर्ट मैरिज वाली पत्नी ने होटल में घुसकर रोक दी दूल्हे की दूसरी शादी, फिर जो हुआ...
X
( Image Source:  Create By AI Sora )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 6 Dec 2025 7:27 AM

पंजाब के मोगा शहर में एक निजी होटल में उस वक्त पूरी तरह हंगामा मच गया, जब एक शादी का कार्यक्रम चल रहा था. अचानक एक युवती वहां पहुंची और जोर-जोर से चिल्लाने लगी कि जो लड़का दूल्हा बना हुआ है, वह पहले से उसका पति है. उसने तुरंत पुलिस हेल्पलाइन 112 पर फोन करके शिकायत कर दी. पुलिस को बुलाने के बाद उसने पूरी शादी की रस्में रुकवा दीं और समारोह में भगदड़ जैसे हालात बन गए.

युवती ने बताया कि करीब 5-6 साल पहले उसकी इस लड़के से कोर्ट मैरिज हुई थी, दोनों के बीच प्यार था, इसलिए उन्होंने कोर्ट में शादी कर ली थी. शादी के बाद उनके एक बेटा भी हुआ, जो अभी 3 साल का है. युवती ने रोते-रोते कहा कि उसका पति अब उसे और बच्चे को छोड़कर दूसरी लड़की से शादी करना चाहता था. वह आए दिन उन्हें धमकाता था और मारपीट भी करता था.

मां-बेटी ने मांगा इंसाफ

युवती की मां भी वहां मौजूद थी उन्होंने बताया कि उनके पति का देहांत हो चुका है, घर में सिर्फ मां-बेटी और 3 साल का छोटा बच्चा ही है. वे बहुत गरीब परिवार से हैं और कोई सहारा नहीं है. उनका दामाद उन्हें लगातार तंग करता था और अब बिना तलाक दिए दूसरी शादी करने चला था. मां-बेटी ने सबके सामने गिड़गिड़ाते हुए इंसाफ की गुहार लगाई. दूसरी तरफ दूल्हे के पक्ष से आए एक व्यक्ति सुखदेव अब्रोल ने पूरा मामला ही उल्टा बता दिया. उनका कहना था कि आज तो उनकी शादी की सालगिरह है, इसलिए वे लोग परिवार के साथ यहां पार्टी करने आए थे. कोई दूसरी शादी वादी नहीं हो रही थी. इन लोगों ने गलत तरीके से उनके खुशी के मौके को खराब कर दिया.

जल्द होगी कानूनी कार्रवाई

पुलिस को जब 112 पर कॉल आई तो फिरोजपुर से आई इस महिला ने शिकायत की कि उसका पति मोगा के होटल में दूसरी शादी कर रहा है. मौके पर मोगा सदर थाना प्रभारी जतिंदर सिंह अपनी टीम के साथ पहुंचे. उन्होंने बताया कि वहां पहुंचने पर ना तो कोई दूल्हा मिला और ना ही दुल्हन. सब लोग इधर-उधर भाग चुके थे. अब पुलिस होटल की CCTV फुटेज और वीडियो देखकर पूरी जांच कर रही है और जल्द ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस पूरे मामले से शादी में आए मेहमान, रिश्तेदार और होटल स्टाफ सभी हैरान और डरे हुए हैं. पीड़ित महिला और उसका परिवार बार-बार न्याय की मांग कर रहा है, जबकि दूसरी तरफ के लोग इसे झूठा और सुनियोजित ड्रामा बता रहे हैं. अब सबकी निगाहें पुलिस जांच पर टिकी हैं कि सच क्या है.

पंजाब न्‍यूज
अगला लेख