पंजाब से नशे का सफाया… मनीष सिसोदिया ने मान सरकार के ड्रग अभियान की गिनाई सफलता
Punjab Government Against Drugs: सिसोदिया ने कहा, पिछले महीने में नशा तस्करों के खिलाफ लगभग 2500 मामले दर्ज हो चुके हैं और करीब 4500 लोग पकड़े गए हैं. वहीं 54 माफिया के घर गिराए गए और 51 का एनकाउंटर किया.पिछली सरकारें पंजाब पुलिस का इस्तेमाल नशा तस्करों को बचाने के लिए करती थी. वहीं आम आदमी पार्टी की सरकार पुलिस के जरिए नशे का खात्मा कर रही है.;
Punjab Government Against Drugs: पंजाब की भगवंत मान सरकार राज्य में ड्रग्स के खिलाफ अभियान चला रही है. पिछले कुछ दिनों में ड्रग माफियों पर एक्शन लिया गया और उनके अवैध निर्माण पर बुलडोजर भी चलाया गया. अब पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया ने नशे के खिलाफ मान सरकार के युद्ध नशेयां विरूद्ध की तारीफ की.
मनीष सिसोदिया ने कहा, आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन और सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में हम पंजाब से नशे का सफाया कर देंगे. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अभियान की तारीफ की. साथ ही पिछली सरकार पर भी हमला बोला है.
सिसोदिया ने की अभियान की तारीफ
सिसोदिया ने कहा, पिछली सरकारें पंजाब पुलिस का इस्तेमाल नशा तस्करों को बचाने के लिए करती थी. वहीं आम आदमी पार्टी की सरकार पुलिस के जरिए नशे का खात्मा कर रही है. मान सरकार ड्रग माफिया पर लगातार सख्त कार्यवाही करते हुए उनके एक-एक घर पर बुलडोजर चला रही है. पिछले महीने में नशा तस्करों के खिलाफ लगभग 2500 मामले दर्ज हो चुके हैं और करीब 4500 लोग पकड़े गए हैं. वहीं 54 माफिया के घर गिराए गए और 51 का एनकाउंटर किया.
बदमाशों पर एक्शन
सिसोदिया ने बताया कि करीब 65 लाख ड्रग मनी और 7 लाख नशीली कैप्सूल व भारी मात्रा में अन्य नशीले पर्दाथ बरामद किए गए हैं. इससे पता चलता है कि आप सरकार नशे को लेकर कितनी सीरियस है. उन्होंने आगे कहा, नशे में जुड़े एक-एक व्यक्ति की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी. लोगों को अब अपना धंधा बंद करना होगा नहीं तो जेल की हवा खानी पड़ेगी.
लुधियाना में अभियान शुरू
मान सरकार ने बुधवार को लुधियाना में युद्ध नशों के खिलाफ अभियान शुरू किया. इस दौरान एक पदयात्रा भी निकाली गई, जिसमें स्कूल और कॉलेज के बच्चे भी शामिल हुए. खबरों की मानें तो अगले एक महीने में पंजाब के शहरों में यह अभियान चलाया जाएगा और इसे ग्रामीण क्षेत्रों में भी आयोजित किया जाएगा. सीएम मान ने कहा, अगर कहीं भी नशा बिकते देखें तो दिए गए नंबर पर कॉल करके हमें जानकारी दें. आपकी पहचान को गुप्त रखा जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि नशों के खिलाफ पंजाब पुलिस ने अपनी ताकत लगा दी है. लोगों की नसों से नशे को निकालना बेहद मुश्किल हैं, लेकिन पुलिस को इसमें सफलता मिलती नजर आ रही है.