बिहार का नहीं पंजाब का निकला रवि किशन को धमकी देने का आरोपी, नशे में कही थी बातें
फिल्मों में दमदार डायलॉग बोलने वाले अभिनेता और बीजेपी सांसद रवि किशन को असल जिंदगी में एक धमकी भरा कॉल मिला जिसने सबको चौंका दिया. उन्हें फोन पर गालियां दी गईं और जान से मारने की धमकी दी गई. मामला सामने आते ही गोरखपुर पुलिस हरकत में आई और तकनीकी जांच के बाद आरोपी को पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया गया.;
भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और बीजेपी सांसद रवि किशन को कुछ दिन पहले फोन पर जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई थी. शुरुआती जांच में शक था कि आरोपी बिहार का है, लेकिन जांच आगे बढ़ने पर बड़ा खुलासा हुआ.
पुलिस ने तकनीकी जांच के आधार पर धमकी देने वाले शख्स को पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार किया. आरोपी की पहचान अजय कुमार यादव के रूप में हुई है, जो वहां का ही रहने वाला है.
फोन पर गाली और धमकी से भड़के रवि किशन
कुछ दिन पहले रवि किशन के मोबाइल पर एक अंजान नंबर से कॉल आया. कॉल उठाते ही सामने वाले शख्स ने उन्हें अपशब्द कहे और जान से मारने की धमकी दी. शुरुआत में रवि किशन ने इसे एक मजाक समझा, लेकिन जब वह बदतमीजी पर आ गया, तो उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. मामला बीजेपी सांसद से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और तुरंत जांच शुरू कर दी.
तकनीकी सर्विलांस से हुआ आरोपी का पता
पुलिस ने मोबाइल नंबर की लोकेशन और कॉल रिकॉर्ड्स की मदद से आरोपी की पहचान की. आरोपी का नाम अजय कुमार यादव बताया गया, जो पंजाब के लुधियाना ज़िले का रहने वाला है. गोरखपुर पुलिस ने ट्रांजिट रिमांड लेकर उसे पंजाब से गिरफ्तार किया और गोरखपुर लाकर जेल भेज दिया. उसके पास से वह मोबाइल फोन भी बरामद हुआ जिससे धमकी भरा कॉल किया गया था.
नशे में दी थी धमकी
पूछताछ में अजय कुमार यादव ने कबूल किया कि उसने ही रवि किशन को धमकी दी थी. उसने बताया कि उस वक्त वह शराब के नशे में था और उसे याद नहीं कि उसने क्या कहा. अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या आरोपी ने यह सब किसी के कहने पर किया या फिर व्यक्तिगत रंजिश की वजह से.