शादी में मौत का तांडव, आपस में भिड़े पंजाब के दो कुख्यात गैंग, जमकर चली गोलियां, 3 की जान गई
लुधियाना का एक शानदार विवाह समारोह, रोशनी से जगमगाती शाम, मेहमानों की भीड़ और संगीत, लेकिन इसी खुशियों के बीच कुछ ही मिनटों में ऐसा तूफान आया कि पूरा माहौल खून और चीखों में बदल गया. दरअसल शादी के दौरान दो कुख्यात गैंग का आमना-सामना हो गया और फिर जमकर गोलियां चली. इस गैंगवार में 3 लोगों की मौत हो गई.;
शादी जैसे खुशियों से भरे माहौल में मौत का साया उस वक्त छा गया, जब पंजाब के लुधियाना में दो कुख्यात गैंग आमने-सामने आ गए. संगीत और हंसी ठहाकों के बीच अचानक गोलियों की आवाज गूंज उठी और कुछ ही मिनटों में जश्न का रंग खून में बदल गया. जिस जगह दूल्हा-दुल्हन के नए रिश्ते की शुरुआत होनी थी, वहां अफरा-तफरी, चीखें और गोलियों की झड़ी ने माहौल को डर और दहशत में बदल दिया.
पुराने गैंगवार की रंजिश इतनी भड़क गई कि दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई और मेहमान अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए. इस गैंगवार में तीन लोगों की मौत हो गई. यह घटना सिर्फ एक गैंगवार नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल है. लोग अब सोचने पर मजबूर हैं कि जब शादी जैसा सुरक्षित और सामाजिक कार्यक्रम भी गैंगस्टरों के खून-खराबे से नहीं बच पा रहा, तो आम जनता कितनी सुरक्षित है?
दो कुख्यात गैंग का हुआ आमना-सामना
पखोवाल रोड स्थित बाथ कैसल पैलेस में ठेकेदार वरिंदर कपूर के भतीजे की शादी चल रही थी. मेहमानों के स्वागत और रस्मों का दौर जारी ही था कि दो कुख्यात गैंग अंकुर गैंग और शुभम मोटा गैंग का आमना-सामना हो गया. अंकुर गैंग के लोग पहले से हॉल में मौजूद थे. जैसे ही शुभम मोटा गैंग के सदस्य वहां पहुंचे, पुरानी दुश्मनी की चिंगारी भड़क उठी. पहले बहस, फिर धक्का-मुक्की और कुछ ही सेकंड में दोनों तरफ से हथियार निकल आए. देखते ही देखते पूरे माहौल में 20 से 25 राउंड गोलियां चल चुकी थीं. जश्न का मैदान कुछ ही पलों में युद्ध का मैदान बन गया.
तीन मौतें, कई घायल, शादी का हॉल बना क्राइम सीन
इस अंधाधुंध फायरिंग में बिजनेसमैन जे.के. डाबर, एक युवक वासु और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. बाकी घायलों को तुरंत डीएमसी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें कई की हालत नाजुक बनी हुई है.
मैरिज पैलेस को किया गया सील
पुलिस के मौके पर पहुंचने तक हमलावर हवा हो चुके थे. मैरिज पैलेस को तुरंत बंद कर दिया गया है और हर कोने की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है. आसपास के सभी रास्तों पर नाकाबंदी कर दी गई है ताकि कोई संदिग्ध इलाके से निकल न सके. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच साफ इशारा करती है कि यह एक संगठित गैंगवार था. टीमों का गठन कर दिया गया है और दावा किया जा रहा है कि आरोपियों को बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पंजाब में बढ़ता गैंगवार
लुधियाना और आसपास के इलाकों में पिछले कुछ महीनों से गैंगस्टरों की सक्रियता बढ़ती जा रही है. आपसी रंजिश, कब्जे के झगड़े और पुराने हिसाब चुकाने के लिए शहरों के बीच फायरिंग की घटनाएं आम होती जा रही हैं. सबसे खौफनाक बात ये है कि अब अपराधी शादी, जन्मदिन, या किसी सामाजिक कार्यक्रम जैसे खुले और सुरक्षित माने जाने वाले स्थानों पर भी हथियार लेकर पहुंच जाते हैं.