केस दर्ज होते ही बौखलाया जगमन समरा! भगवंत मान के AI अश्लील वीडियो के बाद 5 और पोस्ट डालकर देने लगा सरकार को चुनौती

पंजाब CM भगवंत मान की फेक वीडियो अपलोड करने वाला आरोपी जगमन समरा केस दर्ज होने के बाद और आक्रामक हो गया है. उसने सोशल मीडिया पर 7 पोस्टें डालीं और सरकार को चुनौती दी. पंजाब पुलिस की साइबर टीम ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी के खिलाफ नफरत फैलाने और फेक कंटेंट शेयर करने के गंभीर आरोप हैं.;

( Image Source:  X/Vini___007 )
Curated By :  नवनीत कुमार
Updated On :

मुख्यमंत्री भगवंत मान की अश्लील AI जनरेटेड वीडियो अपलोड करने के मामले में आरोपी जगमन समरा अब पुलिस की कार्रवाई के बाद खुलकर चुनौती दे रहा है. मोहाली स्थित स्टेट साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज होते ही समरा ने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक पांच और पोस्ट डाल दीं. उसने न सिर्फ सरकार और पुलिस पर सवाल उठाए, बल्कि दावा किया कि अगर कोई साबित कर दे कि ये वीडियो एआई से बनी हैं, तो उसे एक मिलियन डॉलर का इनाम देगा.

पंजाब पुलिस के साइबर सेल की शिकायत पर आरोपी जगमन समरा के खिलाफ बुधवार को एफआईआर दर्ज की गई थी. इंस्पेक्टर गगनप्रीत सिंह के मुताबिक, समरा ने कंबोडिया से मुख्यमंत्री भगवंत मान की अश्लील AI एडिटेड फेक वीडियो पोस्ट कीं. इन वीडियो का कंटेंट अश्लील, भड़काऊ और मुख्यमंत्री की छवि खराब करने वाला था. पुलिस के अनुसार, यह वीडियो सोशल मीडिया के जरिए राज्य में नफरत फैलाने की कोशिश का हिस्सा है.

सोशल मीडिया पर कर रहा पोस्ट

जैसे ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू की, समरा ने अपने फेसबुक अकाउंट से कुछ कंटेंट डिलीट किया और तुरंत इंस्टाग्राम पर एक्टिव हो गया. वहां से भी उसने कुछ आपत्तिजनक कंटेंट शेयर किया. जानकारी के अनुसार, वह पुलिस की जांच से बचने के लिए लगातार अपने लोकेशन और हैंडल बदल रहा है. स्टेट साइबर सेल ने समरा के अकाउंट को ट्रैक कर लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी पहले भी इस तरह की हरकतें कर चुका है, लेकिन चेतावनी मिलने के बाद कुछ समय तक शांत था. अब उसने फिर से मुख्यमंत्री को निशाना बनाते हुए डिजिटल अभियान शुरू कर दिया है.

पार्टी ने कई थानों में दर्ज कराई FIR

इस पूरे विवाद में आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने भी थानों में शिकायतें दर्ज कराई हैं. उनका कहना है कि यह साजिश मुख्यमंत्री की छवि धूमिल करने और चुनाव से पहले भ्रम फैलाने के उद्देश्य से रची गई है. पुलिस अब उन सभी अकाउंट्स की निगरानी कर रही है जो समरा के पोस्ट को शेयर या रीपोस्ट कर रहे हैं.

पोस्ट में क्या-क्या लिखा?

अब जानते हैं जगमन समरा की 7 पोस्टों के बारे में, जिसने मचा दी डिजिटल सनसनी:

  • यह तो ट्रेलर है: 20 अक्टूबर की रात 2 बजे पहली पोस्ट डाली गई. लिखा कि अगर कोई साबित कर दे कि यह एआई वीडियो हैं, तो एक मिलियन डॉलर इनाम मिलेगा.
  • सीएम साहब उद्योगपतियों से मिल रहे हैं: 21 अक्टूबर सुबह 7 बजे पोस्ट की गई, जिसमें दावा किया कि वीडियो में दिख रही महिलाएं रूसी हैं और यह मीटिंग मुंबई के एक होटल में हुई.
  • वीडियो चुनाव तक डालता रहूंगा: केस दर्ज होने के बाद 21 अक्टूबर रात 10:35 पर पोस्ट की गई. इसमें अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया.
  • पोस्ट्स आगे भी आएंगी: 21 अक्टूबर रात 2:40 पर दूसरी पोस्ट में लिखा कि ऐसे वीडियो आगे भी डाले जाएंगे.
  • अब इंतजार करो पूरी फिल्म का: 22 अक्टूबर सुबह 6:42 पर पोस्ट में पुलिस कार्रवाई पर तंज कसते हुए लिखा कि ‘अब इंतजार करो पूरी फिल्म का.’
  • ग्रोक करो भेड़ो: 22 अक्टूबर दोपहर 12:52 पर यह पोस्ट आई, जिसके बाद 1:52 पर फिर एक और पोस्ट शेयर की.
  • मीडिया में आमने-सामने बात करते हैं: 3:52 पर पोस्ट की गई, जिसमें उसने कहा कि चाहे कनाडा या यूएसए में बात हो, वह मीडिया चैनल पर डिबेट करने को तैयार है.

लोगों में नफरत फैलाना है मकसद

पुलिस की शिकायत में तीन प्रमुख बातें सामने आई हैं. पहली, समरा के वीडियो का मकसद लोगों में नफरत फैलाना और समाज को बांटना है. दूसरी, इन वीडियो की भाषा भड़काऊ और अश्लील है जिससे पंजाब में शांति भंग हो सकती है. तीसरी, शुरुआती जांच में पाया गया कि ये वीडियो संभवतः एआई तकनीक से तैयार की गई हैं.

किन धाराओं में हुआ केस?

मोहाली पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की कई धाराओं (340(2), 353(1), 352(2), 351(2), 336(4) और 67) के तहत केस दर्ज किया है. इसके अलावा, फेसबुक और इंस्टाग्राम को भी नोटिस भेजकर इन पोस्टों को तुरंत हटाने के निर्देश दिए गए हैं. अगर ऐसा नहीं हुआ तो आरोपी के अकाउंट को स्थायी रूप से ब्लॉक कर दिया जाएगा.

फेसबुक पर हैं 36 हजार फॉलोअर्स

बताया गया है कि जगमन समरा के सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक पर करीब 36 हजार फॉलोअर हैं. प्रोफाइल में उसने खुद को “डबल एफएफ स्टोर” का कर्मचारी और पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला का छात्र बताया है. वह वैंकूवर, ब्रिटिश कोलंबिया में रह रहा है और वहीं से वीडियो अपलोड कर रहा है. यह पूरा मामला अब पंजाब की राजनीति में बड़ा मुद्दा बन गया है. एक ओर जहां पुलिस साइबर अपराध के खिलाफ सख्त रुख अपना रही है, वहीं यह घटना बताती है कि आने वाले चुनावों में ‘डिजिटल फेक वार’ सरकारों के लिए नई चुनौती बनने जा रही है.

Similar News