जिंदा है कमल कौर भाभी! अश्‍लील वीडियो बनाने वाली इंफ्लुएंसर का नया वीडियो हो रहा वायरल, पूरी कहानी सुन पकड़ लेंगे माथा

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कमल कौर भाभी के केस में नए अपडेट आ सामने आ रहे हैं. अब पता चला है कि कमल कौर जिंदा है. हैरान न हो, यह बात हम अपने मन से नहीं कह रहे हैं. ऑनलाइन एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कमल खुद कह रही हैं कि उनकी मौत नहीं हुई है.;

Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 18 Jun 2025 1:12 PM IST

12 जून को बठिंडा की आदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी की पार्किंग से एक महिला की लाश मिलने की खबर ने पूरे पंजाब को हिला कर रख दिया. मृतका की पहचान कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर भाभी के रूप में हुई, जो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर थी. इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जसप्रीत सिंह और निमारतजीत सिंह को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने बताया कि इस साजिश का मास्टरमाइंड अमृतपाल सिंह मेहरून है, जो फरार है. वहीं, इस वारदात के बाद अमृतपाल ने खुद एक वीडियो रिलीज किया, जिसमें उसने हत्या की जिम्मेदारी ली. साथ ही, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को अश्लील कंटेंट पोस्ट न करने की धमकी भी दी. अब इस केस में नया मोड़ आ गया है, क्योंकि कमल कौर भाभी अभी जिंदा है. 

कमल कौर भाभी है जिंदा!

सोशल मीडिया पर खुद भाभी’ कमल कौर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कमल कौर कैमरे के सामने बोलती नजर आ रही हैं कि 'कमल कौर मरी नहीं है, अभी तक जिंदा है. जब मैंने ऑनलाइन आई, तो पता चला कि मुझे ज़िंदा जी मार दिया गया. कौन है जिसने ऐसा किया? इस वीडियो में कमल कौर ने बताया कि जब वह अस्पताल में भर्ती थीं, तब उन्होंने अपनी ही मौत की खबर देखी. साथ ही, इस वीडियो को ज़्यादा से ज़्यादा शेयर कर दो, ये खबर झूठी थी.'

ये भी पढ़ें :Viral Bhabhi कमल कौर की मौत का खुल गया राज! प्राइवेट पार्ट के पास मिले ये निशान

पोस्टमार्टम में सामने आई मौत की वजह

सिविल अस्पताल में तीन डॉक्टरों की टीम द्वारा किए गए पोस्टमार्टम में यह साफ हो गया कि कमल कौर की मौत गला दबाने के कारण हुई. रिपोर्ट में यह भी सामने आया कि मृतका की जांघों और प्राइवेट पार्ट्स के पास कुछ निशान पाए गए, जो किसी हमले की ओर इशारा करते हैं, लेकिन इससे रेप साबित नहीं हो सका.

कमल कौर भाभी के बारे में

कमल कौर लुधियाना की रहने वाली थीं, जिन्हें ऑनलाइन लोग भाभी के नाम से जानते हैं. कमल कौर के इंस्टाग्राम पर 3.83 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वह इंस्टाग्राम पर बोल्ड रील्स शेयर करती थी.  कमल कौर का वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है, लेकिन स्टेट मिरर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. 

Similar News