पंजाब में 'वॉर अगेंस्ट ड्रग्स' अभियान! CM मान ने 5 सदस्यों की टीम का किया गठन

War Against Drugs' campaign: शुक्रवार को सीएम मान ने ड्रग्स के मामले की जांच पर एक्शन लेने के लिए पांच सदस्यों की टीम का गठन किया है. अब शनिवार को पुलिस ने अभियान भी शुरू कर दिया. पंजाब के हर जिले में ड्रग्स के खिलाफ और माफिया को लेकर 'वॉर अगेंस्ट ड्रग्स' अभियान चलाजा रहा है. पुलिस ड्रग हॉटस्पॉट की पहचान करेगी, सप्लाई चेन को खत्म करेगी और तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.;

( Image Source:  @AAPPunjab )

Punjab Government: पंजाब सरकार नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. ड्रग्स की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. अब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ड्रग्स के मामले की जांच पर एक्शन लेने के लिए पांच सदस्यों की टीम का गठन किया है. इसमें सभी कैबिनेट मंत्री हैं. शुक्रवार को सीएम मान ने पुलिस अधिकारियों और मंत्रियों की बैठक की, जिसमें इस फैसला लिया गया. अब शनिवार को कई जिलों में पुलिस अभियान की शुरुआत कर दी है.

जानकारी के अनुसार, सीएम मान ने बैठक में नशे से जुड़े मामलों पर रोक लगाने का आदेश दिया है. नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने और पीड़ितों के नशा मुक्ति केंद्र में रखने के लिए एक योजना बनाई जा रही है. मीटिंग में प्लानिंग की गई और फैसला लिया गया कि पुलिस ड्रग हॉटस्पॉट की पहचान करेगी, सप्लाई चेन को खत्म करेगी और तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.

पुलिस ने शुरू किया अभियान

फिरोजपुर पुलिस पंजाब सरकार के 'वॉर अगेंस्ट ड्रग्स' अभियान के तहत पुलिस नशीली दवाओं के हॉटस्पॉट पर छापेमारी कर रही है. फिरोजपुर के एसएसपी, भूपेन्द्र सिंह कहा कि पंजाब में ड्रग्स को खत्म करने के लिए हमारे पास स्पष्ट निर्देश हैं. उन निर्देशों के अनुसार, पुलिस तैनात है और ड्रग तस्करों के खिलाफ तलाशी की जा रही है. हमने जिले के ड्रग हॉटस्पॉट पर छापेमारी की है. सिंह कहा, ड्रग तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

नशे के खिलाफ मान सरकार

पंजाब पुलिस ड्रग तस्करों की संपत्ति जब्त की जाएगी और उसे ध्वस्त किया जाएगा. सरकार ने बताया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद 6,500 प्रमुख ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है, एनडीपीएस अधिनियम के तहत 30,000 से अधिक मामले दर्ज किए हैं, ड्रग्स तस्करी में शामिल 10,000 पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर किया है और ड्रग व्यापार से जुड़े 100 पुलिस अधिकारियों को गिरफ्तार किया है.

मंत्री ने दी जानकारी

समिति में शामिल कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि पुलिस को सीमा पार ड्रग्स की तस्करी से निपटने में भूमिका निभानी चाहिए. उन्होंने कहा, 'पिछले कुछ वर्षों में केंद्र ने बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र मात्र 15 किलोमीटर से बढ़ाकर 50 किलोमीटर कर दिया है. अब वे सिर्फ राजनीतिक तौर पर हम पर आरोप लगा रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय सीमा के जरिए बड़ी मात्रा में ड्रग्स आ रही है और 50 किलोमीटर का अधिकार क्षेत्र बीएसएफ के अंतर्गत आता है.'

Similar News