धनतेरस पर सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस में लगी आग, यात्री बोले- जैसे ही धुआं देखा... | Videos

धनतेरस के दिन लुधियाना से दिल्ली जा रही अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस (Train No. 12204) के 19 नंबर बोगी में आग लग गई. रेलवे और फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से सभी यात्री सुरक्षित रहे. घटना के कारण, बचाव कार्य, यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेन संचालन की जानकारी पढ़ें.;

( Image Source:  sora ai )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 18 Oct 2025 10:02 AM IST

धनतेरस के दिन लुधियाना से दिल्ली जा रही अमृतसर-सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस (12204) में शनिवार सुबह एक भयानक हादसा हुआ. जैसे ही ट्रेन सरहिंद स्टेशन के पास पहुंची, यात्रियों ने 19 नंबर बोगी से धुआं उठता देखा. शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. ट्रेन में कई व्यापारी और आम यात्री सफर कर रहे थे.

धुआं और आग की लपटें देखते ही यात्रियों में अफरातफरी मच गई. यात्रियों ने अपने सामान के साथ जल्दी-जल्दी बोगी छोड़ना शुरू कर दिया. कई यात्रियों को इस दौरान हल्की-फुल्की चोटें भी आईं. आग की बढ़ती हुई स्थिति को देखकर लोको पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका.

एक्टिव हुई रेलवे और पुलिस की टीम

सूचना मिलते ही रेलवे और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई. प्रभावित बोगी से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और फायर ब्रिगेड ने आग को काबू में करने के लिए तुरंत कार्रवाई शुरू की. रेल अधिकारियों के अनुसार, घटना की शुरुआत सुबह लगभग 7:30 बजे हुई. मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया. सरहिंद जीआरपी के एसएचओ रतन लाल ने बताया कि आग लगते ही रेलवे कंट्रोल को सूचित किया गया और बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया.

3 डिब्बे जले

प्रारंभिक जांच में पता चला कि आग ट्रेन के 3 डिब्बों में फैल गई थी. हालांकि, रेलवे कर्मचारियों और फायर टीमों की त्वरित प्रतिक्रिया के कारण आग को सीमित हिस्से तक ही रोका जा सका. इसमें एक महिला यात्री को झुलसने की चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि सभी यात्रियों को सुरक्षित अन्य डिब्बों में शिफ्ट कर दिया गया है. किसी भी यात्री को गंभीर चोटें नहीं आई हैं. ट्रेन को जल्द ही अपने गंतव्य की ओर रवाना करने की योजना बनाई जा रही है.

क्या बोले ट्रेन में सवार यात्री?

यात्रियों ने बताया कि जैसे ही धुआं देखा, उन्होंने तुरंत चेन खींची और शोर मचाया. इससे आसपास की बोगियों में सवार लोग भी तुरंत बाहर निकल आए. कुछ यात्री अपने सामान को छोड़कर नीचे उतरे, जिससे उनके व्यक्तिगत सामान का नुकसान हुआ.

आगे की जांच जारी

रेलवे अधिकारियों ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है. ट्रैक को फिर से चालू करने की प्रक्रिया जारी है. फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं और ट्रेन थोड़ी देर में पुनः अपने गंतव्य की ओर रवाना होगी. अधिकारियों ने यात्रियों से शांत रहने और रेलवे निर्देशों का पालन करने की अपील की है.

Similar News