हरचरण सिंह भुल्लर की बढ़ती जा रही मुश्किलें! घर से मिली थी 40 लीटर शराब, अब एक्साइज एक्ट के तहत दर्ज हुई FIR
DIG Harcharan Singh Bhullar: पूर्व DIG हरचरण सिंह भुल्लर पर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज. सीबीआई ने भुल्लर के घर पर 16 अक्टूबर को छापेमारी की. इस दौरान 40 लीटर शराब की बोतल भी मिली थी, अब FIR सीबीआई इन्सपेक्टर रोमीपाल के बयान पर दर्ज की गई, जिसमें एक्साइज एक्ट की धाराओं 61, 1 और 14 का उल्लंघन शामिल है.;
DIG Harcharan Singh Bhullar: पंजाब के रोपड़ रेंज के पूर्व DIG हरचरण सिंह भुल्लर 8 लाख रुपये रिश्ते लेते पकड़े गए. सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. अब भुल्लर के खिलाफ एक और FIR दर्ज हुई है. दरअसल CBI की छापेमारी में उनके घर से 40 लीटर शराब बरामद हुई थी. अब एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ.
हिन्दुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक, 16 अक्टूबर को समराला के बोंदली गांव स्थित उनके फार्म हाउस में छापेमारी के दौरान सीबीआई ने 108 शराब की बोतलें जब्त की थीं, जिनकी कीमत लगभग 2.89 लाख रुपये बताई गई है. अब पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच की गई है.
भुल्लर पर के खिलाफ फिर FIR
इस मामले के बारे में समराला के डीएसपी तारलोचन सिंह ने अहम जानकारी दी. सिंह ने बताया कि थाने में आईपीएस भुल्लर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. FIR सीबीआई इन्सपेक्टर रोमीपाल के बयान पर दर्ज की गई, जिसमें एक्साइज एक्ट की धाराओं 61, 1 और 14 का उल्लंघन शामिल है.
सीबीआई ने जब्त शराब को एक्साइज इन्स्पेक्टर विजय कुमार और मेजर सिंह को शनिवार ही सौंप दिया. इसके अलावा भुल्लर और उनके सहयोगी किरशानू शरदा के ठिकानों से कम से कम 50 संपत्तियों के दस्तावेज भी सीबीआई को मिले. गिरफ्तारी के बाद भुल्लर को निलंबित कर दिया गया है.
पुलिस कस्टडी में भुल्लर
हरचरण सिंह भुल्लर को भ्रष्टाचार के एक मामले में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. सीबीआई ने उन पर 8 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. वह रोपड़ रेंज के डीआईजी के पद पर तैनात थे. सीबीआई ने उनके और उनके सहयोगी किरण शारदा के खिलाफ मामला दर्ज किया था. भुल्लर को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था और बाद में उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
पंजाब सरकार ने किया सस्पेंड
पंजाब सरकार ने सीबीआई के एक्शन के बाद, आईपीएस भुल्लर को उनके पद से सस्पेंड कर दिया है. बता दें कि भुल्लर और उनके सहयोगी किरशानू शरदा के खिलाफ चल रही जांच में कई गैरकानूनी गतिविधियों के सबूत सामने आए हैं, जिसमें फार्म हाउस से शराब की बरामदगी और अन्य संपत्तियों के दस्तावेज शामिल हैं. सस्पेंड किए जाने के बाद अब वह विभागीय जिम्मेदारियों से मुक्त हैं और आगे की कार्रवाई जांच के आधार पर तय होगी.