जिसके हाथ से खाया खाना, उसी के बेटे की लॉरेंस ने करवा दी हत्या, कौन था इंद्रप्रीत पैरी?
चंडीगढ़ में इंद्रप्रीत पैरी की हत्या के बाद कानून व्यवस्था पर एकबार फिर से सवाल उठने लगे हैं. इंद्रप्रीत जो लॉरेंस बिश्नोई का खास दोस्त माना जाता था, उसकी हत्या की जिम्मेदारी बिश्नोई गैंग ने ही ली है. कभी पैरी की मां ने लॉरेंस को अपने हाथों से खाना खिलाया था.;
चंडीगढ़ में कानून-व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठ खड़े हुए हैं. सेक्टर-26 में उस वक्त दहशत फैल गई, जब अज्ञात बदमाशों ने लॉरेंस बिश्नोई के करीबी रहे इंद्रप्रीत सिंह उर्फ पैरी की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी. पैरी पर करीब से गोली चलाई गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
हत्या की गूंज पूरे ट्राईसिटी में सुनाई दे रही है, क्योंकि मृतक पैरी का नाम कई हाई-प्रोफाइल मामलों से जुड़ा रहा है. हाल ही में उसकी शादी भी हुई थी, जिसमें कई प्रभावशाली लोग शामिल हुए थे. अब इस हत्याकांड का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जबकि पुलिस मामले को गैंगवार से जोड़कर देख रही है.
कौन था इंद्रप्रीत पैरी?
इंद्रप्रीत पैरी कॉलेज के दिनों से ही लॉरेंस बिश्नोई का खास दोस्त था. इसके अलावा पैरी SOPU का नेता भी रह चुका था. पैरी के पिता पंजाब पुलिस में इंस्पेक्टर रह चुके हैं. जबकि बड़ा भाई पंजाब पुलिस में हैं. उसके खिलाफ चंडीगढ़ और पंजाब में कई मामले दर्ज थे. जनवरी 2023 में पंजाब पुलिस ने उसे हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर से गिरफ्तार किया था.
पैरी का नाम सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड और डेरा प्रेमी प्रदीप कुमार की हत्या की साजिश में भी जुड़ा था. कोर्ट पेशी के दौरान वह पुलिस हिरासत से भाग गया था. जानकारी यह भी सामने आई है कि 2015-16 में लॉरेंस बिश्नोई और उसके एक साथी को पुलिस कस्टडी से छुड़वाकर फरार कराने में भी पैरी की भूमिका रही थी.
गोल्डी बराड़ ने लॉरेंस पर लगाया बड़ा आरोप
हत्याकांड को लेकर गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का एक वॉइस नोट सामने आया है, जिसमें वह लॉरेंस बिश्नोई को खुली धमकी देता नजर आ रहा है. बराड़ ने दावा किया कि लॉरेंस ने ही पैरी को फोन कर बुलाया और उसी ने उसके यार को मरवा दिया. नोट में गोल्डी बराड़ कहता है “लॉरेंस अब तू अपनी उल्टी गिनती शुरू कर दे और अब तुझे हम नहीं छोड़ेंगे.”
वह आगे कहता है “पैरी तुझे इतना मानता था, तेरा इतना पुराना साथी था और तूने आज उसी को मरवा दिया.” बराड़ ने इस बात से भी इनकार किया कि पैरी उसकी गैंग के लिए उगाही करता था. उसके अनुसार “यह बिल्कुल गलत है. पैरी की मां ने लॉरेंस बिश्नोई को अपने हाथ की रोटियां खिलाई थीं… जब उसे कोई घर में नहीं रखता था, तब उसने अनगिनत रातें पैरी के घर में गुजारी थीं.”