हाईवे पर एक और धाकड़! चलती कार की सनरूफ खोलकर Kiss करता दिखा कपल, यूजर्स बोले - CPR दे रहा है - Video Viral
चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर चलती कार की सनरूफ से किस और हग करते एक कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. कार हरियाणा की बताई गई है और पुलिस ने कपल पर ₹4,000 का जुर्माना लगाया है. यह मामला मनोहर धाकड़ कांड के बाद वायरल मामलों की कड़ी में जुड़ गया है. सोशल मीडिया पर बहस तेज़ है, लोग कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.;
सोशल मीडिया के इस दौर में कुछ भी किसी से छुपा नहीं रह गया है. कहा जाता है कि अच्छी चीजों से लोग भले ही प्रेरित न हों लेकिन बुरी चीजों की ओर जल्दी आकर्षित होते हैं. मनोहर लाल धाकड़ हाईवे सेक्स कांड के बाद भी ऐसा ही मालूम पड़ रहा है क्योंकि ऐसे मिलते जुलते कई और मामले भी सामने आ रहे हैं.
ताजा मामला चंडीगढ़-मनाली हाईवे का है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक कपल कार की सनरूफ से बाहर आकर खुलेआम किस और हग करता नजर आ रहा है. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.
कैथल में रजिस्टर्ड है गाड़ी
रिपोर्ट के अनुसार कार हरियाणा के कैथल ज़िले के गुहला गांव में रजिस्टर्ड है. एक बाइक सवार ने इस कपल का वीडियो बनाया, जिसमें दोनों सनरूफ से बाहर निकलकर एक-दूसरे को किस और हग करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में साफ दिखता है कि जैसे ही आसपास से गाड़ियां गुजरती हैं, कपल हंसता है और फिर बैठ जाता है.
सोशल मीडिया पर बहस गरम
वीडियो वायरल होते ही ट्विटर (अब X) पर यूजर्स ने नाराजगी जताई. एक यूजर ने लिखा, "एक और धाकड़ जी सनरूफ खोलकर प्रदर्शन कर रहे हैं." इस घटना की तुलना हाल ही में वायरल हुए मध्य प्रदेश के BJP विधायक मनोहर धाकड़ के वीडियो से की जा रही है. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, "नई फैंटेसी ट्रेंड में है. दिल्ली मेट्रो के बाद धाकड़ जी ने फोरलेन का नया ट्रेंड चला दिया है." एक कर यूजर ने लिखा, "ध्यान से देखिए सांस लेने में दिक्कत थी तो बहार निकल कर CPR दे कर मदद करता हुआ युवक. अब कुछ लोग बोलेंगे की अश्लीलता फैला रहा है."
4000 का लगा जुर्माना
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल पर ₹4000 का जुर्माना लगाया गया है. हालांकि भारत में सार्वजनिक प्रेम प्रदर्शन (PDA) को सीधे तौर पर गैरकानूनी नहीं माना जाता, लेकिन IPC की धारा 294 के तहत अगर यह ‘अश्लील’ माना जाए और दूसरों को असहज करे, तो जुर्माना या कानूनी कार्रवाई संभव है.
मनाली में टूरिस्टों की बेलगाम हरकतें जारी
22 जून को भी मनाली से एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ युवा पर्यटक चलती कार में शराब पीते, विंडो और सनरूफ से बाहर झांकते नजर आए थे. उन पर भी ₹2500 का जुर्माना लगाया गया था. इस तरह की घटनाएं सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर काफी सवाल उठ रहे हैं.