'मेरा भोला है भंडारी' फेम भजन सिंगर हंसराज रघुवंशी को मिली जान से मारने की धमकी, बिश्नोई गैंग ने मांगी 15 लाख की रंगदारी
राहुल यहीं नहीं रुका साल 2024 में उसने गायक की प्रसिद्धि का और ज्यादा फायदा उठाना शुरू कर दिया. वह लोगों से संपर्क करता और खुद को हंसराज रघुवंशी का छोटा भाई बताता.;
फेमस भजन गायक हंसराज रघुवंशी के साथ एक बहुत ही चौंकाने वाली और डरावनी घटना हुई है. एक व्यक्ति ने उन्हें और उनके पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है. साथ ही, उसने 15 लाख रुपये की रंगदारी भी मांगी है. यह व्यक्ति खुद को कुख्यात गैंग्स्टर लारेंस बिश्नोई का करीबी गुर्गा बताता है. गायक के निजी सुरक्षा गार्ड विजय कटारिया ने इस बारे में पुलिस में शिकायत की. शिकायत के आधार पर जीरकपुर पुलिस ने मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में रहने वाले राहुल कुमार नागड़े नाम के व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. अब पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है.
यह सब साल 2021-22 में शुरू हुआ, राहुल कुमार नागड़े की हंसराज रघुवंशी से पहली मुलाकात उज्जैन के प्रसिद्ध श्री महाकाल मंदिर में हुई थी. उस समय राहुल ने खुद को गायक का बहुत बड़ा फैन बताया. वह गायक से बातें करने लगा और धीरे-धीरे उनके करीब आ गया. उसने गायक की निजी जिंदगी में घुसपैठ कर ली. राहुल ने तो हद ही कर दी, 'उसने इंस्टाग्राम पर एक फर्जी अकाउंट बनाया, जिसका नाम रखा 'हंसराज रघुवंशी'. इस अकाउंट से वह खुद को गायक का छोटा भाई बताने लगा, लोग उसे सच मानने लगे.
बिन बुलाए पहुंच गया था शादी में
साल 2023 में हंसराज रघुवंशी की शादी हुई राहुल बिना किसी निमंत्रण के शादी में पहुंच गया. वहां उसने गायक के परिवार वालों और टीम के सदस्यों से मिलकर उनके मोबाइल नंबर ले लिए. इस तरह उसने गायक के करीबी लोगों तक पहुंच बना ली. शुरू में सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन राहुल की मंशा कुछ और ही थी.
आया असली चेहरा सामने
गैंग्स्टरों का नाम लेकर धमकी और रंगदारीधीरे-धीरे राहुल का असली चेहरा सामने आया. उसने फोन कॉल और व्हाट्सएप मैसेज के जरिए गायक की पत्नी, मां और टीम के सदस्यों को डराना शुरू कर दिया. वह बार-बार जान से मारने की धमकी देता. खुद को लारेंस बिश्नोई का गुर्गा बताता और कहता कि वह गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़ा हुआ है. इन बड़े-बड़े गैंग्स्टरों के नाम सुनकर हर कोई डर जाता.
धमकियों से परेशान घरवाले
राहुल ने साफ-साफ 15 लाख रुपये की मांग की. कहा कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो पूरे परिवार को खत्म कर देगा. यह धमकियां सुनकर गायक और उनका परिवार बहुत परेशान हो गया. आखिरकार, सुरक्षा गार्ड विजय कटारिया ने पुलिस में जाकर पूरी कहानी बताई. पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और राहुल के खिलाफ केस दर्ज कर दिया. पुलिस का कहना है कि राहुल ने पिछले तीन सालों में बहुत सोच-समझकर योजना बनाई। उसने गायक की लोकप्रियता का गलत फायदा उठाया। अब उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी.
फर्जी भाई बनकर लोगों को ठगना
राहुल यहीं नहीं रुका साल 2024 में उसने गायक की प्रसिद्धि का और ज्यादा फायदा उठाना शुरू कर दिया. वह लोगों से संपर्क करता और खुद को हंसराज रघुवंशी का छोटा भाई बताता. फैंस से पैसे मांगता, महंगे गिफ्ट्स लेता और उन्हें धोखा देता. कई लोग उसके झांसे में आ गए और पैसे दे दिए. जब गायक के ऑफिस में इस तरह की शिकायतें आने लगीं, तो हंसराज को पता चला कि राहुल क्या कर रहा है. मई 2025 में गायक ने राहुल को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया और उससे सारे रिश्ते तोड़ दिए इससे राहुल बहुत गुस्सा हो गया. गुस्से में आकर उसने धमकियां देनी तेज कर दी. अब वह परिवार को मारने की बातें करने लगा.
पुलिस क्या कर रही है?
जीरकपुर पुलिस पूरे मामले को बहुत गंभीरता से ले रही है. राहुल कुमार नागड़े के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की उम्मीद है. यह घटना बताती है कि प्रसिद्ध लोग कितने आसान शिकार बन सकते हैं. फर्जी दोस्ती और सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल कितना खतरनाक हो सकता है. हंसराज रघुवंशी जैसे कलाकारों को अब और ज्यादा सतर्क रहना होगा। उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही राहुल को पकड़ लेगी और परिवार को सुरक्षा मिलेगी.