जीजा-साली का कांड, जिस दुकान में करती थी काम, वहीं से उड़ाए लाखों के गहने, काली कमाई से खरीदे प्लॉट
बठिंडा में जीजा-साली ने ऐसी साजिश रची, जिसने सभी को हैरान कर दिया. साली जिस गहनों की दुकान में काम करती थी. वहीं से ज्वेलरी चुराती थी. इतना ही नहीं, इसके बाद वह अपने जीजा को देती थी, ताकि वह बेचने में उसकी मदद करे. इस लूट से साली ने इतना कमाया कि दो प्लॉट भी खरीद लिए.;
पंजाब के बठिंडा में एक लड़की रजनी ने अपने मालिक की दुकान में काम करते-करते सोने की चोरी का बड़ा खेल खेल डाला. रजनी किसी आम चोर की तरह नहीं थी. वो तो उसी ज्वेलरी शॉप में काम करती थी, जहां से उसने धीरे-धीरे गहने चुराने शुरू किए.
हर बार जब रजनी दुकान से सोने के गहने चुराती, वो उन्हें सीधे अपने जीजा हरजिंदर सिंह के पास भेज देती. जीजा भी कोई मामूली आदमी नहीं था. अमृतसर में खुद की ज्वेलरी की दुकान चलाता था. वो इन चोरी के गहनों को अपनी दुकान में बेच देता था, जैसे कुछ हुआ ही न हो.
कमाई का बंटवारा भी फिक्स था
रजनी ने पुलिस को बताया कि जीजा कमाई का 70% हिस्सा उसे देता था और 30% खुद रखता था. इस 'साझेदारी' से रजनी ने इतनी कमाई कर ली कि उसने बठिंडा में दो प्लॉट तक खरीद लिए. ये चोरी सिर्फ एक-दो बार की नहीं थी, बल्कि कई महीनों तक ये खेल चुपचाप चलता रहा.
ये भी पढ़ें :RPG हमले का आरोपी करणवीर सिंह दिल्ली में गिरफ्तार, बब्बर खालसा से है संबंध
दो प्लॉट और अन्य संपत्तियां
रजनी ने अपनी इस काली कमाई से बठिंडा में दो प्लॉट तक खरीद लिए थे. इसके अलावा भी उसने अन्य संपत्तियों में निवेश किया. एक ज्वेलर की दुकान पर काम करने वाली लड़की के पास अचानक इतनी संपत्ति कहां से आई. अब ये सवाल पुलिस की जांच का विषय बन चुका है.
मालिक ने दर्ज करवाई शिकायत
दुकान से गहनों का धीरे-धीरे गायब होना दुकान मालिक की नजर में आने लगा. शुरुआत में उसे कुछ समझ नहीं आया, लेकिन जैसे-जैसे गहनों की कमी बढ़ती गई, उसका शक गहराता गया. आखिरकार 12 दिन पहले उसने थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने तफ्तीश शुरू हुई और रजनी को हिरासत में लिया गया.
जीजा की तलाश और प्रॉपर्टी की जांच जारी
पुलिस ने रजनी को गिरफ्तार कर लिया है और अब जीजा हरजिंदर सिंह की तलाश में जुटी है. साथ ही, रजनी की खरीदी गई प्रॉपर्टी की गहराई से जांच की जा रही है. वो कितनी जमीन और संपत्ति बना चुकी है, ये अब पुलिस की जांच का हिस्सा है.