Raja Murder Case में एक और शख्स की एंट्री, जानें कौन है हवाला नेटवर्क से जुड़ा जितेंद्र रघुवंशी

राजा रघुवंशी मर्डर केस में सोनम और राज के साथ अब देवास के जितेंद्र रघुवंशी का नाम भी जुड़ गया है. हवाला ट्रांजेक्शन से जुड़े चार बैंक अकाउंट जितेंद्र के नाम पर मिले हैं. पुलिस को शक है कि इन खातों के जरिए मर्डर की फंडिंग हुई. अब पुलिस जितेंद्र की तलाश कर रही है और उससे पूछताछ की तैयारी में है.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

राजा रघुवंशी मर्डर केस में अब तक जिन पांच लोगों के नाम सामने आए थे. सोनम रघुवंशी, राज कुशवाहा, विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी उनमें अब एक और नाम जुड़ गया है- जितेंद्र रघुवंशी. यह नाम पुलिस जांच में तब उभरा जब चार संदिग्ध बैंक अकाउंट्स का सुराग मिला, जो जितेंद्र के नाम पर हैं और जिनमें लाखों का लेन-देन हुआ है.

सोनम का प्रेमी राज कुशवाहा न केवल मर्डर की साजिश में शामिल था, बल्कि वह हवाला के जरिए पैसों की हेरफेर में भी संलिप्त था. पुलिस को शक है कि राज ने सोनम के कारोबार की आड़ में हवाला के जरिये लाखों रुपये ट्रांसफर किए. इन चारों बैंक अकाउंट्स से जो ट्रांजैक्शन सामने आए हैं, वे सोनम और राज के संभावित नेटवर्क की ओर इशारा करते हैं, जिसमें जितेंद्र अहम भूमिका निभा सकता है.

50 हजार का हवाला: मर्डर फंडिंग की कड़ी

शक यह भी है कि इन्हीं हवाला ट्रांजैक्शनों में से 50 हजार रुपये वही थे, जो सोनम के इशारे पर राज ने सुपारी किलर्स को दिए थे. पुलिस का मानना है कि यह रकम ट्रेन टिकट, ठहरने और शिलांग पहुंचने जैसे खर्चों के लिए इस्तेमाल हुई थी. अब सवाल उठता है कि क्या जितेंद्र ने जानबूझकर इन खातों के जरिए हत्या की योजना को आर्थिक रूप से समर्थन दिया?

सोनम का नेटवर्क या बिजनेस मुखौटा?

जांच में यह भी सामने आया है कि सोनम के व्यवसाय से जुड़े सारे वित्तीय लेनदेन राज कुशवाहा संभालता था. सोनम और राज के बीच लगातार ट्रांजैक्शन और बातचीत की पुष्टि हो चुकी है. पुलिस को आशंका है कि सोनम हवाला के जरिए पैसों को किसी और शहर या देश में भेज रही थी, जहां वह राज के साथ बसने की योजना में थी.

पुलिस के सामने खड़े हुए नए सवाल

जितेंद्र रघुवंशी के सामने आने के बाद पुलिस अब इन प्रमुख बिंदुओं की जांच कर रही है:

  • क्या सोनम हवाला कारोबार की आड़ में बड़े पैमाने पर काला धन इधर-उधर कर रही थी?
  • क्या सोनम ने मर्डर की तैयारी में हवाला का इस्तेमाल किया?
  • क्या सोनम और राज किसी दूसरे देश में शिफ्ट होने की तैयारी में थे?
  • जितेंद्र का राज और सोनम से क्या गहरा कनेक्शन था?

जितेंद्र की गिरफ्तारी से खुलेंगे और राज

पुलिस ने देवास में जितेंद्र रघुवंशी की तलाश शुरू कर दी है. अब माना जा रहा है कि उससे पूछताछ होने पर इस केस से जुड़े हवाला नेटवर्क, मर्डर की फंडिंग और राज-सोनम के आपसी प्लान के बारे में अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं. शिलांग पुलिस की टीम जल्द ही देवास जाकर उसकी गिरफ्तारी की तैयारी कर रही है, जिससे इस बहुचर्चित हत्याकांड की अगली परतें भी खुल सके.

कौन है जितेंद्र रघुवंशी?

जितेंद्र रघुवंशी देवास जिले का निवासी है, जिसका नाम राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में पहली बार हवाला नेटवर्क के चलते सामने आया है. सूत्रों के अनुसार, सोनम रघुवंशी का प्रेमी राज कुशवाहा जितेंद्र के साथ मिलकर हवाला का काम करता था. पुलिस को जितेंद्र के नाम पर चार बैंक अकाउंट मिले हैं जिनमें लाखों रुपये का संदिग्ध लेन-देन हुआ है. माना जा रहा है कि इन खातों का इस्तेमाल हत्या की साजिश के लिए फंड ट्रांसफर और किलर्स को भुगतान में किया गया. अब पुलिस जितेंद्र की तलाश कर रही है.

Similar News