महिला के साथ मारपीट करने वाला BJP का शराबी नेता पुलकित टंडन कौन? VIDEO वायरल होने पर मचा बवाल

बीजेपी नेता पुलकित टंडन शराब के नशे में महिला के साथ मारपीट की. जिसका वीडियो वायरल हो रहा हैं.;

BJP Pulkit Tandon

(Image Source:  X/ @BhagyaVidhata_i, @UmangSinghar )
Edited By :  विशाल पुंडीर
Updated On :

मध्य प्रदेश के सतना जिले के नागौद क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने स्थानीय राजनीति और प्रशासन दोनों को झकझोर कर रख दिया है एक महिला ने बीजेपी नेता पुलकित टंडन पर जबरन घर में घुसने, मारपीट करने और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं.

इस कथित घटना का CCTV फुटेज सामने आने के बाद मामला और भी सनसनीखेज हो गया है. वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही इलाके में हड़कंप मच गया है और लोग मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करने लगे हैं.

देर रात घर में घुसने का आरोप

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना देर रात की बताई जा रही है. महिला का आरोप है कि आरोपी नेता कथित तौर पर उसके परिसर में जबरन दाखिल हुआ और उसके साथ अभद्र व्यवहार किया घटना उस समय हुई जब आसपास सन्नाटा था, जिसका फायदा उठाकर आरोपी ने कथित रूप से दबाव बनाने की कोशिश की.

CCTV फुटेज में कैद हुई पूरी घटना

वायरल हो रहे CCTV वीडियो में एक गोदामनुमा स्थान दिखाई देता है, जहां लोहे की सरियों के बीच महिला के साथ कथित तौर पर बदसलूकी और मारपीट की जा रही है. वीडियो में दिख रहे दृश्य बेहद विचलित करने वाले हैं, जिसने लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है. पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि पुलकित टंडन लंबे समय से उसे अपने राजनीतिक पद और प्रभाव का हवाला देकर परेशान कर रहा था.

पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत

घटना के बाद डरी-सहमी महिला ने साहस जुटाकर नागौद थाने में आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है और CCTV फुटेज को भी साक्ष्य के रूप में खंगाला जा रहा है.

कौन है पुलकित टंडन?

पुलकित टंडन नागौद का बीजेपी मंडल अध्यक्ष है. अक्सर सोशल मीडिया पर उनकी बीजेपी से जुड़ी पोस्ट सामने आती रहती हैं. फेसबुक पर उनके 4.2K फॉलोअर्स है.

Similar News