MP News : पहले किया मुंह काला, फिर पहनाई जूतों की माला..वीडियो वायरल
मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक महिला का पीछा करने की वजह से युवक का मुंह काला कर दिया गया और साथ ही उसके गले में जूतों की माला को पहनाकर उसे पूरे में घुमाया. आपको बतां दे की यह हादसा 29 सितंबर को शुरू हुआ, जब एक महिला ने शिकायत दर्ज की थी, क्योंकि वह उसका पीछा कर रहा था. जिसके बाद युवक के खिलाफ बीएनएस की धारा 74 और 78 के तहत एफआईआर दर्ज की गई.;
MP News : मध्य प्रदेश के मंदसौर में एक महिला का पीछा करने की वजह से युवक का मुंह काला कर दिया गया और साथ ही उसके गले में जूतों की माला को पहनाकर उसे पूरे में घुमाया. युवक को तालीबानी सजा दी गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पुलिस अधिकारी ने बताया की घटना का वीडियो सामने आने के बाद अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं के आधार पर मामला दर्ज किया गया, साथ ही दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.
पुलिस सुपरिटेंडेंट अभिषेक आनंद ने कहा-
पुलिस सुपरिटेंडेंट अभिषेक आनंद का कहना है कि यह हादसा पिछले हफ्ते की शुरुआत में भानपुरा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत भैसोदामंडी गांव में हुआ था. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक के चेहरे पर कालिक पोती गई है, उसके गले में जूतों की माला है और वह पतलून में नजर आ रहा है. पीड़ित को गांव के लोगों द्वारा गांव की गलियों में चलते हुए देखा जा रहा है. इस घटना की वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.
महिला का पीछा करने की वजह से हुआ हादसा
आनंद ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने मारपीट के बारे में कुछ भी नहीं बताया. जब मंगलवार के दौरान वीडियो सामने आया तो पुलिस ने वापस से युवक को बुलाया और पूछताछ की. दलित व्यक्ति की शिकायत पर रामेश्वर गुर्जर, बालचंद गुर्जर और अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस अधिकारी ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और दलित व्यक्ति को मामले के संबंध में नोटिस भेज दी है.
आपको बतां दे की यह हादसा 29 सितंबर को शुरू हुआ, जब एक महिला ने शिकायत दर्ज की थी, क्योंकि वह उसका पीछा कर रहा था. जिसके बाद युवक के खिलाफ बीएनएस की धारा 74 और 78 के तहत एफआईआर दर्ज की गई. मामला तब तक दर्ज नहीं हुआ था, जब तक वीडियो सामने नहीं आया.