'चोरी न करें तो मर जाएं क्या...',बदमाश का दर्द सुन पकड़ने वाला भी हुआ इमोशनल
एक तो चोरी, ऊपर से सीना जोरी. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश से आया है, जिसमें चोर की चोरी पकड़े जाने पर वह अपना जुर्म कबूलने के जगह कहता है कि चोरी न करें तो मर जाएं क्या? इतना ही नहीं पकड़े जाने पर उसने खुद पर हमला भी किया;
ट्रेन में चोरी से जुड़े मामले सामने आते हैं. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के पाटलिपुत्र सुपर एक्सप्रेस का है, जिसमें एक बदमाश ने स्लीपर कोच में हंगामा मचा दिया. चोर में चाकूबाजी कर एक महिला का मंगलसूत्र छिन लिया. हालांकि, लोगों ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद चोर ने खुद पर चाकू से हमला किया और फिर यात्रियों की पकड़ से निकलकर गायब हो गया.
जीआरपी थाने के पुलिस इंस्पेक्टर रामस्नेही चौहान ने बताया कि यह घटना 11 नंवबर की है, जब देर रात इटारसी से गाड़ी रवाना हुई थी. इस वारदात का वीडियो भी बनाया गया है, जिसमें नजर आ रहा है कि जब लोग चोर को पीटने लगे, तो वह कहता है कि मेरे पास रोजी-रोटी नहीं है और मैं बेरोजगार हूं. बहन की शादी की जिम्मेदारी भी मेरे सिर पर ही है. ऐसे में चोरी नहीं करें, तो क्या मर जाएं? 300 रुपये की नौकरी से भला क्या होगा.
चोर ने किया यात्री को घायल
पुलिस ने बताया कि चोर ने राकेश जायसवाल का बैग चुराने की कोशिश की. इस दौरान यात्री की नींद खुल गई और फिर ट्रेन के डिब्बे में शोर मच गया. इसके बाद चोर पकड़ा गया और यात्रियों ने बदमाश को पीटा. इस बीच अचानक से चोर ने चाकू निकालकर खुद को मारना शुरू कर दिया. इसके बाद बदमाश ने राकेश जायसवाल को चाकू से मारा. इसके बाद बीच-बचाव के लिए राकेश की मां बीच में आई, तो चोर ने उनके गले से मंगलसूत्र छिनकर भाग गया.
चोर के थे नकली बाल
इतना ही नहीं चोर ने विग भी पहना था. चोरी पकड़े जाने पर धक्का-मुक्की के दौरान लोगों ने चोर के बाल पकड़े, जिससे उसका विग निकल गया. वहीं, बोलचाल के तरीके से लग रहा है कि चोर जबलपुर, सतना, प्रयागराज क्षेत्र का रहना वाला है.
पुलिस को रिपोर्ट की दर्ज
जब यह ट्रेन भुसावल पहुंची, तो यात्रियों ने जीआरपी थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर लिया है और इटारसी जीआरपी को जांच के लिए सूचना दी है. अब पुलिस वीडियो के आधार पर चोर को ढूढने में जुट गई है.