पीथमपुर में फैक्ट्री पर पथराव, गाड़ियों के टूटे कांच; पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ा, पढ़ें अपडेट्स
Protest in Pithampur: मध्य प्रदेश के पीथमपुर में रामकी कंपनी में यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा जलाने के विरोध में शनिवार सुबह भी प्रदर्शन जारी रहा. तारपुरा पहाड़ी के पास ग्रामीणों ने पथराव किया, जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़कर स्थिति पर काबू पाने की कोशिश की.;
Protest in Pithampur: मध्य प्रदेश के पीथमपुर में रामकी कंपनी में यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा जलाने के विरोध में शनिवार सुबह भी प्रदर्शन जारी रहा. तारपुरा पहाड़ी के पास ग्रामीणों ने पथराव किया, जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़कर स्थिति पर काबू पाने की कोशिश की. पथराव के दौरान पुलिस वाहन के कांच टूट गए.
प्रदर्शन में महिलाओं ने भी हिस्सा लिया और पुलिस वाहनों पर पत्थर बरसाए. शनिवार सुबह से इलाके में कड़ी पुलिस सुरक्षा तैनात रही. हालांकि, सुबह सामान्य रही और दुकानें खुली रहीं. पथराव की सूचना पर एसडीएम प्रमोद कुमार गुर्जर मौके पर पहुंचे और लाउडस्पीकर के जरिए ग्रामीणों को कानून हाथ में न लेने की अपील की. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रदर्शनकारियों को खदेड़कर गांव वापस भेजा गया.
अफवाहें थीं कि कंटेनर खोलने के दौरान चार लोग घायल हो गए या उनकी मृत्यु हो गई, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई. प्रमुख सचिव राजेश राजौरा ने शाम को पीथमपुर पहुंचकर ग्रामीणों से बातचीत की और नगर पालिका में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की.
नागरिक उपभोक्ता मंच के अध्यक्ष डॉ. पी.जी. नाजपांडे और सामाजिक कार्यकर्ता रजत भार्गव ने यूनियन कार्बाइड कचरा निस्तारण के मुद्दे पर एनजीटी भोपाल में याचिका दायर की है, जिस पर शीघ्र सुनवाई की मांग की गई है.
रामकी इंडस्ट्रीज के गेट पर नायब तहसीलदार अनीता बरेठा ने स्पष्ट किया कि सभी कंटेनर प्रशासन की कस्टडी में हैं और उन्हें खोला नहीं गया है. फैक्ट्री के पास पुलिस ने बैरिकेड लगाए हैं और ग्रामीणों को वहां जाने से रोका जा रहा है. पुलिस ने गांव में फ्लैग मार्च किया, जिससे गलियां सूनी नजर आईं. पुलिस और प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए हैं.