दो साल से पेट में कैंची, कैंसर के ऑपरेशन में डॉक्टर की लापरवाही
भिंड जिले के गोहद के सौंधा गांव की रहने वाली कमलाबाई के पेट में कैंची मिली. वह दो साल से दर्द से परेशान थी. महिला के पति ने बताया कि पैसे की तंगी के कारण हम इलाज नहीं कर पा रहे थे. जब महिला का सीटी स्कैन कराया तो उसके पेट में कैंची मिली है. कमलाबाई के पति कमलेश ने पत्नी का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया है.;
Bhind News: मध्य प्रदेश के भिंड से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला के पेट में 2 साल से कैंची थी. जिसे अब निकाल लिया गया है. वह आर्थिक तंगी की वजह से परेशान थी और इलाज नहीं करा पा रही थी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भिंड जिले के गोहद के सौंधा गांव की रहने वाली कमलाबाई के पेट में कैंची मिली. वह दो साल से दर्द से परेशान थी. महिला के पति ने बताया कि पैसे की तंगी के कारण हम इलाज नहीं कर पा रहे थे. बार-बार जांच और दवाएं लेने के बाद भी कोई राहत नहीं मिली थी. फिर काफी पैसा खर्च हुआ और कर्ज तक लेना पड़ा.
डॉक्टर की लापरवाही आई सामने
गुरुवार को कमलाबाई को जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया. डॉक्टरों ने सीटी स्कैन लिख दिया. जब महिला का सीटी स्कैन कराया तो उसके पेट में कैंची मिली है. कमलाबाई के पति कमलेश ने पत्नी का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया है. बता दें कि 20 फरवरी को ग्वालियर के कमलाराज हॉस्पिटल में पेट के कैंसर की गांठ का ऑपरेशन हुआ था. आरोप लगाया गया कि इस ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने पेट में कैंची छोड़ दी. तभी से कमला को पेट दर्द की शिकायत है. महिला के सीटी स्कैन को देखकर हुए उसे ग्वालियर रेफर किया गया.
परिजन ने की कार्रवाई की मांग
ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया गया. पीड़ित महिला के परिजन ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि इस लापरवाही से कमलाबाई को दो साल से असहनीय दर्द झेलना पड़ रहा है. कमला के परिजन काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं.
अस्पताल प्रशासन का बयान
इस पूरे मामले पर भिंड जिला अस्पताल का कहना है कि सीटी स्कैन प्रभारी सतीश शर्मा का कहना है कि कमला नाम की मरीज आई थी. उसे सीटी स्कैन कराया और उसके पेट में कैंची होने का पता चला. वह पिछले दो साल से दर्द झेल रही थी. अब महिला के परिवार ने आरोपी डॉक्टर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. इस मामले के सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. इलाके के लोग भी डॉक्टर्स की इस हरकत से काफी हैरान है. अस्पताल पर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं.