गरबा पंडाल में J&K के मुस्लिम युवक की 'Entry', आयोजकों ने पहले घसीटा फिर जमकर पीटा; जानें बैन के बाद भी कैसे घुसा

Sagar News: सागर शहर में नवरात्रि के दौरान आयोजित गरबा पंडाल में एक विवादास्पद घटना घटी है. युगांतिक गरबा पंडाल में दो मुस्लिम युवक पहचान छिपाकर प्रवेश करते हुए पकड़े गए. इनकी पहचान कश्मीर के रहने वाले आफताब हुसैन और बिहार के निवासी के रूप में हुई. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने युवकों की एंट्री पर हंगामा किया.;

( Image Source:  canava )

Sagar News: मध्य प्रदेश में शारदीय नवरात्रि की शुरुआत कई कड़े नियमों और हंगामे के साथ हुई. रामलीला कमेटी और गरबा पंडाल समितियों ने पहले ही नोटिस जारी किया था कि गैर-हिंदू को पंडाल में आने की अनुमति नहीं होगी. इसके बाद भी कई लोग नाम और धर्म छिपाकर पंडाल में घुस गए. सागर शहर में जम्मू-कश्मीर के मुस्लिम छात्र की जमकर पिटाई हुई.

सागर के युगांतिक गरबा पंडाल में एक युवक को पहचान छिपाकर घुसते हुए पकड़ा गया. युवक ने एक हिंदू लड़की की मदद से पंडाल में प्रवेश किया था. लड़की के साथ उसे बैठा देख हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़ लिया और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया.

पंडाल में मु्स्लिम के घुसने से विवाद

इस घटना ने गरबा आयोजकों और स्थानीय समुदाय में आक्रोश पैदा कर दिया है. इनकी पहचान कश्मीर के रहने वाले आफताब हुसैन और बिहार के निवासी के रूप में हुई. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने युवकों की एंट्री पर हंगामा किया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इस घटना को लेकर विभिन्न समुदायों में चर्चाएं हो रही हैं.

इस घटना के बाद पंडाल समिति और प्रशासन अलर्ट मोड पर है. दोबारा ऐसा न हो इस पर ध्यान रखा जा रहा है. कुछ का कहना है कि पंडाल में बैन के बाद भी आना अशांति फैलाने की साजिश थी.

शोभायात्रा के कोऑर्डिनेटर पर बवाल

हाल ही में ग्वालियर में श्री राम बारात शोभायात्रा के कोऑर्डिनेटर की लिस्ट में मुस्लिम नेता नूर गुड्डू वारसी का नाम शामिल किया गया था. इससे हिंदू संगठन भड़क उठे थे और सड़कों तक पर विरोध करना शुरू कर दिया. विवाद बढ़ने के बाद इस नूर के नाम को लिस्ट से बाहर किया गया. हिंदू संगठन ने इस हिंदू देवी-देवताओं और सनातन का अपमान बताया.

राजस्थान से भी सामने आया मामला

मध्य प्रदेश के अलावा कई राज्यों से पंडाल में मुस्लिम युवकों के नाम बदलकर घुसने के मामले सामने आ रहे हैं. राजस्थान के बांसवाड़ा में भी ऐसा ही हुआ. गरबा नाइट में एक मुस्लिम युवक बच्चे की मदद से घुस गया. इसकी जानकारी हिंदू संगठन को हुई तो उन्होंने विरोध करना शुरू कर दिया. बता दें कि गुजरात से लेकर दिल्ली तक गरबे के दौरान गैर-हिंदू के पंडाल में अवैध तरीके के घुसने की घटनाएं सामने आ रही हैं.

Similar News