पुलिस का नया खुलासा, बुर्का पहनकर फरार हुई थी सोनम, राजा की लाश मिलने तक इंदौर में छिपी रही

राजा रघुवंशी की मौत ने सभी को हैरान कर दिया. सोनम अपने प्रेमी राज कुशवाह से बेहद प्यार करती थी. पुलिस के मुताबिक, वह अपने परिवार के दबाव में राजा से शादी करने को मजबूर हुई थी. मगर दिल में राज के लिए मोहब्बत अब नफरत और षड्यंत्र में बदल चुकी थी.;

Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 13 Jun 2025 9:24 AM IST

राजा रघुवंशी की मौत को लेकर नए-नए खुलासे किए जा रहे हैं, हालांकि, अब इस हत्या में शामिल सभी लोगों ने अपना जुर्म कबूल लिया है. शादी से पहले ही सब कुछ तय कर लिया गया था. कब कैसे और कहां इस वारदात को अंजाम देना है. इसके लिए बकायदा राज का वजन भी मापा गया था.

इतना ही नहीं, सोनम अपना मंगलसूत्र और अंगूठी भी होम स्टे में ही छोड़ आई थी. अब इस मामले पता चला है कि सोनम बुर्का पहनकर इंदौर पहुंची थी.

बुर्का पहनकर पहुंची इंदौर

हत्या के बाद सोनम ने एक हत्यारे द्वारा दिया गया बुर्का पहना और टैक्सी से गुवाहाटी रवाना हो गई. वहां से उसकी यात्रा शुरू हुई. वह सबसे पहले गुवाहाटी से सिलीगुड़ी गई फिर यहां से पटना पहुंची. इसके बाद आरा से लखनऊ और आखिर में इंदौर गई. पुलिस का कहना है कि वह अपने परिवार को यह जताने की कोशिश कर रही थी कि उसका अपहरण हो गया है, लेकिन राजा के शव की बरामदगी ने कहानी का पर्दाफाश कर दिया.

कातिलों ने जो सोचा था वैसा नहीं हुआ

राजा रघुवंशी की मौत महज एक हादसा नहीं थी. यह एक सोची-समझी, फिल्मी अंदाज़ में रची गई साजिश थी. सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी और साथियों के साथ मिलकर एक ऐसा प्लान बनाया था, जो सीधा बॉलीवुड थ्रिलर ‘हमराज़’ से प्रेरित था. साजिश यह थी कि राजा को एक 1000 फीट गहरी खाई में धक्का दिया जाएगा. एक ऐसा ‘परफेक्ट क्राइम’, जिसमें सबूत न बचें, न कोई शक हो, लेकिन किस्मत ने अपना खेल खेला. जब राजा को खाई में धक्का दिया गया, तो वह 1000 फीट नहीं गिरा. तक़दीर ने उसे 200 फीट नीचे ही रोक लिया और वहीं पर उसकी दर्दनाक मौत हो गई.

5 लोगों ने रची थी साजिश

 राज इस खौफनाक योजना का मास्टरमाइंड बना. सोनम ने उसका साथ दिया और उसने अपने तीन दोस्तों आकाश राजपूत, विशाल सिंह चौहान और आनंद कुर्मी को हत्या के लिए शामिल किया. उनमें से एक उसका चचेरा भाई भी है.

Similar News