कैरेक्टर सर्टिफिकेट पर पुलिस ने लिख दी ऐसी बात, सस्पेंड होकर चुकानी होगी कीमत

मध्य-प्रदेश के बैतूल से एक मामला सामने आया. पुलिस अधिकारियों ने एक युवक के कैरेक्टर सर्टिफिकेट पर पेन से ये लिख दिया कि 'आवेदक बार-बार CM हेल्पलाइन पर शिकायत करने का आदी है'. युवक का कैरेक्टर सर्टिफिकेट इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि प्रशासन ने ऐसा करने वाले अधिकारियों के खिलाफ एक्शन ले लिया और उन्हें सस्पेंड भी कर दिया गया है.;

( Image Source:  Social Media: X )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 14 Feb 2025 6:06 PM IST

मध्य प्रदेश के बैतूल से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां रहने वाले एक युवक ने अपने कैरेक्टर सर्टिफिकेट के लिए अप्लाई किया था. पुलिस ने इस सर्टिफिकेट को जारी करने में देरी कर दी. जब आप किसी नई कंपनी में जाते हैं, तो उस कंपनी में इस सर्टिफिकेट देने की आवश्यकता होती है. ऐसा ही कुछ इस युवक के साथ भी हुआ.

युवक की पहचान रूपेश देशमुख के रूप में हुई. अब कंपनी की मांग थी कि जल्द से जल्द सर्टिफिकेट जमा करवाया जाए तो रूपेश ने पुलिस से जवाब मांगा. सामने से जवाब नहीं मिला तो उसने CM हेल्पलाइन पर कॉल किया और एक नहीं बार-बार कॉल किया, और अधिकारियों के खिलाफ शिकायत कर दी. युवक का ये तरीका पुलिस को पसंद नहीं आया. अब सुनिए पुलिस ने क्या किया.

अधिकारियों ने निकाल लिया अपना गुस्सा

यह मामला तेजी से फैल रहा है. दरअसल युवक ने सीएम हेल्पलाइन पर बार-बार कॉल किया और शिकायत की. इससे अधिकारियों ने सर्टिफिकेट जारी करने में जल्दबाजी तो की लेकिन अधिकारियों ने बदला भी लिया. सर्टिफिकेट के नीचे लाल पेन से एक नोट लिख डाला. जिसपर अब खूब बवाल हो रहा है. यहां तक की अधिकारियों को सस्पेंड तक कर दिया गया है.

बार-बार शिकायत करने का आदी है

क्योंकी युवक ने बार-बार हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर शिकायत की थी तो इस पर अधिकारियों ने गुस्सा निकाला और सर्टिफिकेट पर लिख दिया कि आवदेक CM हेल्पलाइन में बार-बार शिकायत करने का आदी है. पुलिस अधिकारियों द्वारा लिखी गई इसी बात के साथ अब सर्टिफिकेट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि रूपेश का कहना है कि उसकी ओर से इसे वायरल नहीं किया गया है. इस पोस्ट के वायरल होने बाद युवक को दूसरा सर्टिफिकेट तो जारी कर दिया गया है. लेकिन ऐसा करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्ती से एक्शन ले लिया गया है.

अधिकारी हुए सस्पेंड

जानकारी सामने आई कि पोस्ट जब वायरल हुआ तो प्रशासन हरकत में आ गई. बैतूल SP निश्चल एन. झारिया ने मामले पर एक्शन लिया और बलराम सरेयाम और विप्लव मरासे को सस्पेंड कर दिया गया है. एसपी ने कहा कि आवदेक ने शिकायत की थी. जिसके बाद उसे दूसरा कैरेक्टर सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया है.

Similar News