MP क्यों है टॉप राज्यों में शामिल? Global Investors Summit में PM मोदी ने बताई वजह; जानें 10 बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश में 'ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2025' कार्यक्रम में पहुंचे. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश लार्जेस्ट पांचवे स्टेट में से एक है. इस दौरान उन्होंने रोजगार सेमत कई अहम मुद्दों पर बातचीत की. आइए इस कार्यक्रम में पीएम की 10 बड़ी बातों के बारे में जानते हैं.;
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मध्य-प्रदेश में 'ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2025' कार्यक्रम का उद्घाटन किया. वहीं पीएम ने इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इसे राज्य को इंवेस्टर्स और उद्योगपतियों के लिए "असीम संभावनाओं" की भूमि बताया. पीएम ने कहा कि राजा भोज की इस धरती पर आपका स्वागत करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है. उन्होंने कहा कि आज यहां कई क्षेत्रों से इंवेस्टर्स आए हैं. यह भारत की यात्रा के लिए काफी महत्वपूर्ण है.
1. दुनिया भारत के लिए ऑप्टिमीस्टिक है
PM ने कहा कि ऐसा इतिहास में पहली बार होगा जब ऐसा अवसर आया है कि पूरी दुनिया भारत के लिए इतनी ऑप्टिमिस्टीक है. पूरी दुनिया में चाहे सामान्य जन हो, अर्थनीति के विशेषज्ञ हो, विभिन्न देश हो या फिर institutions इन सभी को भारत से बहुत आशाएं हैं.
2. फास्ट ग्रोइंंग इकोनॉमी बना रहेगा भारत
मोदी बोले कि भारत नतीजों में विश्वास रखता है, और नतीजे लाकर दिखाता है. कुछ समय पहले ही UN की एक संस्था ने भारत का उद्धाहरण देकर भारत को सोलर पॉवर की सुपरवार बताया था. यह उस समय की बात है जब क्लाइमेट चेंज के मुद्दे पर चर्चा चल रही थी. PM बोले कि इसी तरह कुछ दिन पहले ही वर्ल्ड बैंक ने कहा था कि आने वाले कुछ समय में भारत दुनिया की फास्टेस ग्रोइंग इकोनॉमी बना रहेगा.
3. पांचवा लार्जेस्ट स्टेट मध्य प्रदेश
उन्होंने कहा कि MP की जनसंख्या देखी जाए तो यह राज्य भारत का पांचवा लार्जेस्ट स्टेट है. कृषि के मामलों में भी एमपी की जगह टॉप राज्यों की लिस्ट में दर्ज है. मिनरल्स के मामलों में भी एमपी देश के टॉप पांच राज्यों में है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश को जीवनदायिनी मां नर्मदा का भी आशीर्वाद प्राप्त है. पीएम ने कहा कि एमपी में वो क्षमता है वो संभावना है कि उसे जीडीपी के हिसाब से देश के टॉप पांच राज्यों में लाया जा सकता है.
4. 20 सालों में मध्य-प्रदेश ने देखा ट्रांसफोर्मेशन का दौर
इस दौरान उन्होंने पूर्व में मध्य-प्रदेश की समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में एक समय ऐसा था जब यहां पीने का पानी मिलने में बहुत सी दिक्कते आती थी. बिजली की समस्या थी. कानून व्यवस्था खराब थी. लेकिन पिछले 2 दशकों में मध्य प्रदेश ने ट्रांसफॉर्मेशन का दौर देखा है.
5. इसलिए टॉप राज्यों में है एमपी
भाजपा सरकार ने पिछले दो दशक में governance पर फोकस किया है. इसमें लोगों का काफी सपोर्ट रहा है. उन्होंने कहा कि पहले लोग एमपी में इन्वेस्ट करने से डरते थे. लेकिन आज देखिए एमपी इंवेस्ट के लिए देश के टॉप राज्यों में शामिल हो गया है. पीएम बोले कि भारत ने बीते 10 सालों में इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास में उछाल देखा है. इस विकास का फायदा एमपी को मिला है. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे जो देश के 2 बड़े शहरों को जोड़ रहा है, उसका बड़ा हिस्सा MP से ही होकर गुजर रहा है. यानी एक तरफ MP को मुंबई के ports के लिए तेज कनेक्टिविटी मिल रही है और दूसरी तरफ North India के बाजार को भी ये कनेक्ट कर रहा है.
6. इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट के लिए जरूरी वॉटर डेवलपमेंट
उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि औद्योगिक विकास के लिए water security होना कितना जरुरी है. इसके लिए हम एक तरफ water conservation पर बल दे रहे हैं. दूसरी तरफ हम river interlinking का मिशन लेकर भी आगे बढ़ रहे हैं. PM ने कहा कि भारत ने पिछले 10 सालों में वो कर दिखाया है जिसकी किसी ने भी कल्पना भी नहीं की थी. खासतौर पर ग्रीन एनर्जी को लेकर. उन्होंने कहा कि बीता दशक भारत के लिए energy sector की unprecedented growth का रहा है.
7. 12 लाख की इनकम को टैक्स फ्री
हाल ही में बजट पेश किया गया है. इस कर्यक्रम को संबोधित करने के दौरान पीएम ने बजट को लेकर कहा कि हमने हर वर्ग को ध्यान में रखा है. भारत की ग्रोथ के हर पहलू पर फोकस हमने किया है. मिडल क्लास को सक्शत करने के लिए कुछ जरूरी कदम हमने उठाए हैं. उन्होंने कहा कि इस बार 12 लाख रुपये की इनकम को टैक्स फ्री कर दिय है. Tax slabs को restructure किया है. बजट के बाद RBI ने भी ब्याज दरें घटाई हैं.
8. भारत की कॉटन कैपिटल MP
इस कार्यक्रम में रोजगार पर भी बात की और कहा कि भारत में टेक्स्टाइल सेक्टर करोड़ों लोगों को रोजगार देता है. क्योंकी इंडिया में टेक्स्टाइल से जुड़ी ट्रेडिशन, स्किल और एंटरप्रेन्योरशिप है. PM ने कहा कि एमपी भारत के लिए कॉटन कैपिटल है. भारत की करीब 25% ऑर्गेनिक cotton सप्लाई मध्य प्रदेश से ही होती है. इसलिए इसे भारत की कॉटन कैपिटल बताया है.
9. रोजगार पर क्या बोले पीएम
इस दौरान रोजगार पर भी पीएम ने कहा कि विकसित भारत में तीन सेक्टर्स की अहम भूमिका रहने वाली है. इन सेक्टर्स से करोड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा और नई जॉब्स क्रिएट होंगी. जिन तीन सेक्टर्स की पीएम ने बात की वो टेक्स्टाइल, टूरिजम, टेक्नोलॉजी है.
10. स्टेट लेवल पर रिफॉर्म को एनकरेज किया जा रहा है
PM ने कहा कि बीते एक दशक से National level पर हम एक के बाद एक बड़े-बड़े reforms को गति दे रहे हैं. अब state और local level पर भी reforms को encourage किया जा रहा है.