'हवस के पुजारी...मौलाना क्यों नहीं', धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान पर भड़के शहाबुद्दीन

बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर सुर्खियों में शुमार है. एक कार्यक्रम में कथा सुनाते हुए उन्होंने कहा कि हमस का पुजारी हो सकता है, लेकिन हवस का मौलाना क्यों नहीं? इस पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के मौलाना शहाबुद्दीन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसे बयान उनकी सोच और नजरिए को दर्शाता है.;

( Image Source:  Instagram )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 2 Oct 2024 1:15 PM IST

मध्य प्रदेशः बागेश्वर धाम प्रमुख      धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों अपने बयान को लेकर खूब सुर्खियां बटौर रहे हैं. अब उनपर कई सवाल खड़े किए जा हैं.

बाबा बागेश्वर ने कथा सुनाते हुए कहा कि मुस्लिम कभी भी अपने मौलवियों को बेइज्जत नहीं करते हैं. लेकिन हम लोग करते हैं. उन्होंने कहा कि हम किसी के विरोध में नहीं हैं. लेकिन हमने हवस का पुजारी सुना है. पर हवस का मौलवी क्यों नहीं हो सकता है? मौलवियों को लेकर दिए गए इस बयान पर सियासत काफी तेज हो गई है. उनके इसी बयान पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के मौलाना शहाबुद्दीन धीरेंद्र कृष्ण के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए नफरत जताई है.

उनकी नजरिए और सोच को दर्शाता है

पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर भड़के मौलाना शहाबुद्दीन ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि धीरेंद्र शास्त्री अकसर आपत्तिजनक बातें करते हैं. उन्होंने कहा कि 'यह उनके नजरिए और उनकी सोच को दर्शाता है. मौलाना ने कहा कि धार्मिक व्यक्ति होकर धर्म के प्रचारकों के खिलाफ इस तरह उलूल-जुलूल बातें करते है. ऐसे बयान देने पर उन्हें शर्म आनी चाहिए. मौलाना ने कहा कि उन्हें हमेशा से अच्छी बात कहनी चाहिए, ऐसी बात कहनी चाहिए जो लोगों को एक सीख और सबक दें. पर वे हमेशा ऐसी बातें करते हैं जो आपत्तिजनक हों.

यह है पूरा बयान

मध्य प्रदेश में एक कार्यक्रम में पहुंचे बागेश्वर शधाम प्रमुख पंडिट धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कथा सुनाते हुए कहा कि मुस्मिल समुदाय के लोग कभी भी अपने धर्म या फिर अपने मौलवियों की बेइज्जती नहीं करते हैं. लेकिन हम लोग करते हैं. उन्होंने कहा कि वैसे तो हम किसी के विरोध में नहीं है. लेकिन कई बार हमने सुना है 'हवस का पुजारी'. लेकिन हमने कभी हवस का मौलनी नहीं सुना. ऐसा क्यों? हवस का मौलवी क्यों नहीं हो सकता है? धीरेंद्र शास्त्री के इसी बयान को लेकर विवाद खड़ा हुआ और मौलाना शहाबुद्दीन ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Similar News