'धीरेंद्र शास्त्री से अब मेरा कोई रिश्ता नहीं', आखिर ऐसा क्यों कह रहे हैं छोटे भाई शालिग्राम
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले स्थित बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लगभग दो मिनट के इस वीडियो में शालिग्राम गर्ग ने अपने बड़े भाई से संबंध खत्म करने और अपने बीते समय में किए गए कार्यों के लिए क्षमा मांगने की बात कही है.;
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले स्थित बागेश्वर धाम के प्रमुख, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग से जुड़ी हुई है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें शालिग्राम गर्ग अपने भाई धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से अपने रिश्ते को खत्म करने की बात कर रहे हैं. इस वीडियो में शालिग्राम ने अपने पिछले कार्यों के लिए क्षमा भी मांगी है, जिससे यह मामला और भी विवादित हो गया.
वायरल वीडियो के बाद शालिग्राम गर्ग ने एक नया वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य केवल अपने भाई और सनातनी लोगों से माफी मांगने का था, न कि रिश्ते तोड़ने का. नए वीडियो में वह एक कार में बैठकर अपनी बातों का स्पष्टिकरण देते नजर आ रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वह नहीं चाहते कि उनकी किसी भी गलती के लिए बागेश्वर धाम या उनके भाई धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जिम्मेदार ठहराया जाए.
क्या बोले शालिग्राम गर्ग?
वायरल वीडियो में शालिग्राम गर्ग ने जो बयान दिया था, उसमें यह स्पष्ट था कि वह पारिवारिक रिश्ते में दरार डालने का इरादा नहीं रखते थे. बागेश्वर धाम सरकार के सोशल मीडिया हैंडल से शालिग्राम का नया वीडियो जारी किया गया है, जिसमें उन्होंने अपनी स्थिति साफ की है.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि उनके कामों की वजह से बागेश्वर धाम, सनातनी हिंदू और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की छवि लगातार खराब हो रही है अब वह नहीं चाहते हैं कि आगे किसी प्रकार की छवि धूमिल हो इसलिए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से आजीवन के लिए संबंध खत्म कर दिए हैं. मेरे किसी भी काम को धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से जोड़कर ना देखा जाए.