MP: 'साथ रहने के लिए कहता था..' महिला ने पार्टनर के साथ मिलकर 65 साल के शख्स का किया कत्ल
मध्य प्रदेश में एक महिला ने अपने पार्टर के साथ मिकर प्रेमी की हत्या कर दी और उसे जला दिया. पुलिस ने करीब 100 से ज्यादा कैमरे स्कैन किए जिसके बाद आरोपियों का पता लगा है और अब पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ जल्द से जल्द एक्शन लेगी.;
MP: 'साथ रहने के लिए कहता था..' महिला ने पार्टनर के साथ मिलकर, 65 साल के शख्स की करी हत्या
मध्य प्रदेश के निवाड़ी से एक मामला सामने आ रहा है जहां पर एक 35 साल की महिला और उसके प्रेमी ने 65 साल के रेलवे कर्मचारी की हत्या कर दी है. आपको बता दें कि महिला पीड़ित के साथ रिलेशनशिप में थी और जब उसने महिला को साथ में रहने के लिए परेशान करना शुरु किया तो महिला ने असकी हत्या कर दी.
या मामला तब सामने आया जब पुलिस ने 7 अक्टूबर को घनश्याम कुशवाह नाम के एक व्यक्ति का आधा जला हुआ शव मिला. पुलिस ने आरोपियों की खोज करना के लिए सीसीटीवी फुटेज चेक किए. जिसके बाद पता चला की पीड़ित की पहचान न हो पाए इसलिए शव को जला दिया गया.
मामले का खुलासा
फुटेज चेक करने के बाद पुलिस ने महिला और प्रेमी का पता लगा लिया. महिला से पूछताछ के दौरान पता लगा कि महिला पीड़ित के साथ बस उसके पैसे के लिए थी, लेकिन जब उसने उसको साथ में रहने के लिए परेशान करना शुरु किया तो उसने अपने पार्टनर की मदद से पीड़ित की हत्या कर दी.
घटना की रात दोनों आरोपी पीड़ित को एक सुनसान जगह पर ले गए,जहां पर उन्होंने पीड़ित को लोहे की रॉड से मारा, जिसके बाद वह बेहोश हो गया. आरोपियों को कोई पहचान न सके इसके लिए उन्होंने शव को जला दिया और वहां से इपनी बाइक से फरार हो गए.
100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे स्कैन
पुलिस अधिकारी का कहना है कि आरोपियों का पता लगाने के लिए 100 से ज्यादा कैमरों को स्कैन किया गया. साथ ही उन्होंने आगे बताया की घटनास्थल पर उन्हें- खून से सने कपड़े, एक लोहे की रॉड, माचिस और तेल की बोतलें मिलीं.
छत्तीसगढ़ का हादसा
छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में शनिवार की सुबह तीन और नक्सलियों के शव बरामद किए गए , जिससे राज्य के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी मुठभेड़ में मरने वालों की संख्या 31 हो गई. पुलिस ने बताया कि मारे गए नक्सलियों में वरिष्ठ नक्सली शामिल हैं जिन पर 1.30 करोड़ से अधिक का इनाम घोषित था.