MP: मऊगंज में बवाल, बंधक बनाकर पुलिस की टीम पर हमला; ASI समेत युवक की मौत
मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में एक युवक को भीड़ से बचाने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. इस घटना में न केवल युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, बल्कि लोगों के हमले में एक एएसआई की भी जान चली गई. इस हमले में तहसीलदार समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.;
मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में एक युवक को भीड़ से बचाने गई पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. इस घटना में न केवल युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, बल्कि लोगों के हमले में एक एएसआई की भी जान चली गई. इस हमले में तहसीलदार समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं.
यह घटना मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के गड़रा गांव की है, जहां आदिवासी परिवार ने एक युवक को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन गुस्साई भीड़ ने पुलिस पर भी हमला कर दिया. इस हमले में एएसआई की मौत हो गई, जबकि तहसीलदार और अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए.
मामला दो महीने पहले हुए एक सड़क हादसे से जुड़ा हुआ है, जिसमें अशोक कुमार आदिवासी की मौत हो गई थी. मृतक के परिजनों ने इसे हादसा मानने से इनकार करते हुए युवक सनी द्विवेदी पर हत्या का आरोप लगाया था. इसी आरोप के चलते आदिवासी परिवार ने सनी द्विवेदी को बंधक बनाकर उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी.
हमले में थाना प्रभारी संदीप भारतीय, हनुमना तहसीलदार कुंवारे लाल पनिका, एएसआई बृहस्पति पटेल, एएसआई राम चरण गौतम, एसडीओपी अंकिता सूल्या, और 25वीं बटालियन के जवान जवाहर सिंह यादव समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.
गांव में धारा 144 लागू, पुलिस ने संभाला मोर्चा
स्थिति गंभीर होते देख एसडीओपी अंकिता सूल्या और एसआई आरती वर्मा ने खुद को गांव के एक कमरे में बंद कर लिया. इसके बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और फायरिंग करते हुए गांव में दाखिल हुआ. हालात काबू में लाने के लिए गांव में धारा 144 लागू कर दी गई। पुलिस बल ने एसआई और एसडीओपी को सुरक्षित बाहर निकाला.
घायलों का इलाज जारी, एएसआई की मौत
इस हमले में बुरी तरह घायल हुए सनी द्विवेदी के शव को बाहर निकाला गया और सभी घायलों को इलाज के लिए मऊगंज के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान एएसआई राम चरण गौतम की मौत हो गई. स्थिति को नियंत्रित करने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.