MP: पति-पत्नी के विवाद में रिश्तों पर भारी पड़ा क्रोध: थार जीप चढ़ाने की कोशिश से पांच घायल, दो की हालत गंभीर

मध्य प्रदेश के बैतूल से खबर आ रही है, जहां पति-पत्नी के विवाद ने बुरा मोड़ ले लिया है. इस हादसे में 5 लोग घायल हो गए हैं और वहीं उनमें से दो महिलाओं की हालत बेहद ही गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है. पुलिस की टीम फरार आरोपी की तलाश में जुटी है.;

( Image Source:  Social Media )

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के आठनेर थाना क्षेत्र के मांडवी गांव से रिश्तों को झकझोर देने वाली एक घटना सामने आई है, जहां पति-पत्नी के विवाद ने एक खतरनाक मोड़ ले लिया. इस झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया और इस हिंसा में पति की तरफ से पत्नी के भाइयों को गंभीर नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई.

इस घटना में थार जीप चढ़ाने की कोशिश से पाँच लोग घायल हो गए, जिसमें दो महिलाओं की स्थिति गंभीर है. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है.

बहन के घर पहुंचे भाई पर हुआ जानलेवा हमला

यह घटना उस समय हुई जब योगराज नरवरे अपनी बहन काशीबाई के घर गए. काशीबाई ने अपने भाइयों से अपने पति शिव शंकर, जेठ कैलाश और देवर सोनू उर्फ शिवकुमार द्वारा किए जा रहे गाली-गलौज और प्रताड़ना की शिकायत की थी. जब योगराज और उनका भाई धर्मेश अपनी बहन को सांत्वना दे रहे थे, तभी अचानक उनके ऊपर आरोपियों ने हमला कर दिया.

थार जीप से जानबूझकर कुचलने की कोशिश

योगराज और धर्मेश, अपनी बहन से बातचीत के बाद पड़ोसी बसंतीबाई के घर के आँगन में खड़े होकर चर्चा कर रहे थे. तभी आरोपी सोनू बारपेटे ने अपने घर से थार जीप निकालकर तेज गति से उन पर चढ़ाने की कोशिश की. दोनों भाइयों ने समय रहते खुद को बचा लिया, लेकिन जीप की टक्कर से बसंतीबाई, किरणबाई समेत पाँच लोग घायल हो गए. घायलों में दो महिलाओं की स्थिति गंभीर बताई जा रही है और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर 

इस घटना के बाद, मकान मालिक वीके ठाकरे ने बताया कि झगड़े के बाद आरोपी जीप के साथ उनके घर में घुस गए, जिससे दीवार गिर गई और कई लोग घायल हो गए. एडिशनल एसपी कमला जोशी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है. पुलिस की टीम फरार आरोपी की तलाश में जुटी है.

भाई ने पुलिस को बताई बहन की परेशानी

पीड़ित धर्मेश ने पुलिस को बताया कि उनकी बहन ने उन्हें फोन कर बुलाया था, क्योंकि ससुराल वालों द्वारा की गई मारपीट से वह बहुत परेशान थी. धर्मेश और उनके चचेरे भाई ने वहां जाकर बहन को समझाने की कोशिश की, लेकिन इसके जवाब में ससुराल वालों ने उनके साथ भी मारपीट की. इसके बाद, सोनू बारपेटे ने थार जीप से उन पर दो बार कुचलने की कोशिश की, जिसके कारण दीवार गिर गई और पाँच लोग घायल हो गए.

Similar News