गुस्साए ग्रामीणों ने 6 ट्रक और 3 बसों को किया स्वाहा, ट्रक की टक्कर से 2 की दर्दनाक मौत | VIDEO
मध्य प्रदेश में ट्रक के साथ टक्कर हो जाने के कारण दो युवकों की मौत हो गई. इस हादसे से ग्रामीणों में काफी गुस्सा पैदा हुआ. यह आक्रोष इस कदर बढ़ा कि लोगों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया. यहां तक की इस हादसे में कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए.;
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में दर्दनाक हादसा हुआ. जानकारी के अनुसार जिले में ट्रक से टक्कर होने के कारण दो युवकों की मौत हो गई. अब युवकों की मौत ने ग्रामीणों में आक्रोष पैदा कर दिया, जिसके कारण मौके पर ही बवाल की स्थिति पैदा हो गई. इस गुस्से में लोगों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर डाला. ग्रामीणों द्वारा आग के हवाले किए गए वाहनों में 6 ट्रक और 3 बसें शामिल हैं. युवकों की जिस ट्रक से टक्कर हुई वो ट्रक कोयला लेकर जा रहा था.
खाई में जा गिरे बाइक सवार
जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के बधौरा चौकी के अमिलिया घाटी के पास ये उस समय घटी जब कोयले से लोडेड ट्रक हाईवे की ओर जा रहा था. उसी समय दो बाइक सवार युवक भी आ रहे थे. आपसी टक्कर हुई जिसके कारण युवक 20 फीट गहरी खाई में जा गिरे. हालांकि इस हादसे में युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया गया कि ये टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रक भी पलट गया था. युवकों की मौत पर स्थानिय ग्रामीयों ने बवाल मचा दिया और कई वाहनों को आग के हवाले कर डाला.
200 से अधिक पुलिस बल तैनात
इस मामले को शांत करवाने में 200 से अधिक पुलिसकर्मियों की सहायता लेनी पड़ी. ग्रामीणों का गुस्सा इतना बढ़ गया था कि काफी हंगामे की स्थिति पैदा होने लगी. किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर लोगों को किसी तरह समझाने की कोशिश की और स्थिति को नियंत्रित किया. वहीं इस स्थिति को नियंत्रित करने में कई पुलिसकर्मियों के भी घायल होने की सूचना सामने आई है.
दरअसल ग्रामीणों ने गुस्सा निकालने के लिए जिन वाहनों को आग के हवाले किया उसमें एक बस भी शामिल थी. इस बस में कई यात्री सवार थे. गनीमत रही कि आगजनी का शिकार कोई यात्री नहीं हुआ किसी तरह से वाहनों से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद लोगों को शांत करवाया और वाहनों में लगी आग को बुझाने का काम किया जा रहा था.