किस्मत हो तो ऐसी! मासूम के ऊपर से गुजरी कार लेकिन बाल भी नहीं हुआ बांका
एक चमत्कार मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में देखने को मिला है. जहां 5 साल का एक मासूम बच्चा कार के नीचे आने के बावजूद पूरी तरह सुरक्षित बच गया. और पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में पता चला है कि कार चालक बैतूल जिले के दीनपुर ब्लॉक के किसी गांव का रहने वाला है.;
आपने अक्सर सुना होगा कि जब भगवान किसी की रक्षा करना चाहे, तो उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता. ऐसा ही एक चमत्कार मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में देखने को मिला, जहां 5 साल का एक मासूम बच्चा कार के नीचे आने के बावजूद पूरी तरह सुरक्षित बच गया. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें देखा जा सकता है कि कार के गुजरने के बाद बच्चा खुद ही उठ खड़ा होता है. घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर, फुटेज के आधार पर कार चालक की तलाश शुरू कर दी है.
यह घटना बैतूल के चंद्रशेखर वार्ड की है. बुधवार के दिन 5 साल का सारांश यादव अपने घर के सामने सड़क पर साइकिल चला रहा था. उसी समय एक कार वहां पहुंची. बच्चे की साइकिल में अचानक खराब हो गई, जिससे वह उसे सड़क से नहीं हटा सका. सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि कार चालक पहले रिवर्स में कार लेकर पीछे की ओर आता है और इस दौरान एक महिला बच्चे को सड़क से हटाने के लिए कहती है. फुटेज में यह भी दिखाई देता है कि कार चालक थोड़ी देर तक सड़क पर इंतजार करता है और महिला भी कार में बैठ जाती है.
बच्चा कार के पहिए के नीचे आया
कार चालक अचानक गाड़ी आगे बढ़ा देता है और अनजाने में बच्चा कार के नीचे आ जाता है. फुटेज में साफ दिख रहा है कि कार का पिछला पहिया बच्चे के ऊपर से गुजर जाता है और उसकी साइकिल कुछ समय के लिए कार के पहिए में फंस जाती है. इसके बावजूद, कार के गुजरने के बाद बच्चा खुद ही खड़ा हो जाता है. थोड़ी देर बाद वह सड़क पर बैठ जाता है और तब उसके परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले जाते हैं.
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने बच्चे का एक्स-रे और एमआरआई किया. एक्स-रे रिपोर्ट में किसी भी प्रकार की चोट नहीं आई, और अब एमआरआई रिपोर्ट का इंतजार है. घटना के बाद बच्चे के पिता ने थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है, और पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में पता चला है कि कार चालक बैतूल जिले के दीनपुर ब्लॉक के किसी गांव का रहने वाला है, लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है.