'बेरहमी से पीटा, रेप किया, वीडियो बनाया और फिर...', रीवा गैंगरेप पीड़िता ने सुनाई आपबीती

मध्य प्रदेश पुलिस ने सामूहिक बलात्कार के मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं इनमें से एक की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. बताया गया कि मंदिर में नवविवाहिता जोड़ा दर्शन के लिए पहुंचा था. जहां उनके साथ इस घटना को वारदात को अंजाम दिया. महिला ने पुलिस को बताया कि पहले आरोपियों ने उसके पति की पिटाई की फिर रेप करते हुए वीडियो भी रिकॉर्ड किया.;

( Image Source:  Freepik )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 28 Oct 2024 9:46 AM IST

मध्य प्रदेश के रेवा से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई हैं. जहां विवाहिता महिला अपनी आबरू बचाने की भीख मांगती रही. लेकिन कुछ लोगों ने उसकी एक न सुनी. दरअसल रविवार को पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इन लोगों ने मिलकर महिला के साथ सामूहिक बलात्कार किया है.

महिला ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा कि वह रेवा के गुड़ इलाके में मंदिर में दर्शन के लिए गई थी. जहां कुछ लोगों ने इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया. हालांकि पुलिस ने इस मामले में पीड़िता की शिकायत के बाद 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक आरोपी फरार है.

लाख की बचाने की कोशिश

महिला ने पुलिस को बताया कि इन बलात्कारियों से उसने खुद को बचाने की लाख कोशिश की थी. वह घटनास्थल से भागी थी. लेकिन उनमें से चार लोगों ने आकर उन्हें घेर लिया और पीटना शुरू किया है. जब पूछा कि वह क्यों मार रहे हैं, तो इस पर उन्होंने उन्हें जान से मारने की भी धमकी दे डाली. महिला ने बताया कि उनमें से एक आरोपी ने बताया है कि वह मीडिया प्रभारी का बेटा है.

जिसे बताना है बता लो

इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के हौंसले इतने बुलंद थे, कि उनमें से एक को महिला ने ये कहते हुए सुना कि जाओ पुलिस को जो कुछ तुम बताना चाहती हो बता दो वो हमारा कुछ नहीं कर सकते हैं. महिला ने कहा कि मैं उनसे खुद को बचाने की भीख मांगती रही लेकिन इसे मानने से इंकार कर दिया जिसके बाद उन्होंने मेरे साथ बलात्कार को अंजाम दिया और इस दौरान वीडियो को भी रिकॉर्ड किया है.

पहले पति को पीटा फिर किया रेप

यह घटना आज नहीं हुई, बताया गया कि 21 अक्टूबर 2024 की ये घटना है. जब महिला अपने पति के साथ पिकनिक स्पॉट पर एंजॉय कर रही थी. उसी दौरान कुछ पुरूषों के झुंड ने उनके पास आए और पहले पति को पीटना शुरू किया. हालांकि पुलिस को इस मामले की सूचना 22 अक्टूबर को मिली. ऐसा इसलिए क्योंकी घटना से दंपत्ति डरे हुए थे.

वहीं पुलिस कमिश्नर विवेक सिंह ने कहा कि इस मामले में 8 लोग शामिल थे. जिनमें से 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन इस मामले में पुलिस को अभी भी एक व्यक्ति की तलाश है.

आरोपियों ने दिया बयान

वहीं इस मामले में पूछताछ के दौरान पुलिस ने आरोपियों का भी बयान दर्ज किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि हम गुड के पास एक मंदिर में गए थे. जहां हमने स्नान किया फिर खाना खाया. आरोपी ने बताया कि मुझे नशीली दवाओं और शराब का सेवन करने के लिए मजबूर किया गया था. मैं नशे में था अचानक, एक जोड़ा वहां पहुंचा बाइक, और बाद में हम एक बड़ी चट्टान के पीछे बैठे थे जब हममें से एक ने उन्हें देखा. आरोपी ने कहा कि हम पांच लोग थे. हालांकि बाद में तीन लोग साइकिल पर आए." कथित घटना के बाद, आरोपी ने दावा किया, "महिला मेरे पास आई और मोबाइल मांगा. मैंने उसे फोन दे दिया."

आरोपियों की हुई पहचान

वहीं पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 340/24, धारा 296, धारा 127(2), धारा 115, धारा 351(3), धारा 70A और धारा 79(3)(5) के तहत मामला दर्ज किया है. वहीं आरोपियों की पहचान हुई है जिसमें रामकिसन कोरी, दीपक कोरी, रवेश कुमार गुप्ता, सुशील कोरी, राजेंद्र कोरी, तरूण कोरी और लवकुश कोरी नामक आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं अभी पुलिस को रजनीश कोरी नाम के व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया है.

Similar News