धुएं का छल्ला उड़ाते और पुलिस से बहस करते दिग्विजय सिंह के भतीजे का वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर आदित्य सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह महिला पुलिसकर्मी से बहस करते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो पर बीजेपी सरकार भी उन पर तंज कसती हुई नजर आ रही है.;

( Image Source:  Photo Credit- X )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 12 Oct 2024 2:58 PM IST

सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दिग्विजय के भतीजे मुश्किल में दिखाई दे रहे हैं. मामला मध्य प्रदेश का है. वायरल हो रहे वीडियो में वह खुलेआम सड़क पर सिगरेट फूंकते हुए और पुलिस अधिकारी से बहस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में ही आगे देखा जा सकता है कि वह उन्हें धमकी देते है और महिला पुलिस से भी बहस करते हुए दिखते हैं. राघौगढ़ पुलिस थाने के प्रभारी जुबेर खान ने बताया कि आदित्य सिंह और उनके ड्राइवर पर मामला दर्ज किया गया है.

कौन है आदित्य सिंह?

आदित्य सिंह मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह के बेटे हैं. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में वह एक महिला पुलिसकर्मी से बहस करते हुए दिखाई दे रहे हैं, साथ ही वह सिगरेट फूंकते हुए दिख रहे हैं. आपको बता दें कि आदित्य, राघौढ़ नगर पालिका के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

बीजेपी ने कसा तंज'

जैसा की अभी आपने ऊपर पढ़ा कि आदित्य सिंह राघौगढ़ नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष भी रहे चुके हैं. हाल ही में बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से इस वक्त राघौगढ़ 'मैं हू अभिमन्यु' अभियान चलाया जा रहा है. इस कार्यक्रम के जरिए लोगों को जागरूक किया जाता है. यह कार्यक्रम शुक्रवार को राघौगढ़ में भी हो रहा था, तभी आदित्य सिंह वहां पर गए.धुएं का छल्ला उड़ाते और पुलिस से बहस करते दिग्विजय सिंह के भतीजे का वीडियो हुआ वायरल

इस दौरान ही वहां मौजूद पुलिस वालों से उनकी बहस हो गई है. पुलिस वालों से हाछ में सिगरेट लेकर बहस करते दिख रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस मामले को देख लोग उनकी खिंचाई कर रहे हैं और मामले को देख अब बीजेपी सरकार भी उन पर तंज कसती हुई नजर आ रही है. 

Similar News