Madhya Pradesh: इंदौर की सड़कों पर इस दिन नहीं दौड़ेगी कारें, CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान
मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने इंदौर शहर में पर्यावरण संरक्षण के लिए 'No Car Day' दिवस मनाने का ऐलान किया है. शहर में 22 सितंबर को सड़कों पर एक भी कार नहीं चलेगी. महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि, इस नई पहल से हम पर्यावरण को हो रहे नुकसान को कम कर सकते हैं.;
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश सरकार ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए नई पहल की है. सरकार ने इंदौर शहर में पर्यावरण संरक्षण के लिए 'No Car Day' दिवस मनाने का ऐलान किया है. इंदौर में दूसरी बार ऐसा किया जा रहा है. शहर में 22 सितंबर को सड़कों पर एक भी कार नहीं चलेगी.
जानकारी के अनुसार इंदौर में पर्यावरण संरक्षण के लिए 22 सितंबर को 'नो कार डे' मनाया जाएगा. इस संबंध में तीन दिन पहले से चौराहों पर लोगों से अपील की जाएगी कि वे एक दिन के लिए कार का इस्तेमाल न करें. इससे पर्यावरण को होने वाले नुकसान में कमी आएगी.
ट्रैफिक से मिलेगी राहत
इंदौर में 'नो कार डे' की वजह से ट्रैफिक से भी लोगों को राहत मिलेगी. शहर में रोज करीब 4 लाख 15 हजार 794 कारें और 992 टैक्सी चलाई जाती हैं. वहीं महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि, इस नई पहल से हम पर्यावरण को हो रहे नुकसान को कम कर सकते हैं.
इन वाहनों को करें इस्तेमाल
इंदौर की महापौर से जनता से अपील की है कि वह 22 सितंबर को कार का इस्तेमाल न करें. बाहर जाने के लिए कार की जगह साइकिल, सिटी बस, ई-रिक्शा, माय बाइक, आई बस या सार्वजनिक परिवहन से अपना सफर तय कर सकते हैं. एक दिन के लिए शहर को कार-फ्री जोन बनाने में अपना सहयोग दें.
इंदौर को मिलेगा नया एयरपोर्ट
हाल ही में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर में इंटर-स्टेट बस टर्मिनल का अवलोकन किया है. इससे एमपी के साथ पड़ोसी राज्यों की जनता को भी फायदा होगा. इसका बजट 100 करोड़ रुपये रखा गया है. इस स्टेंड पर रोजाना 80 हजार से अधिक यात्री आवाजाही कर सकते हैं. जानकारी के अनुसार साल 2028 से पहले बस स्टेंड बनकर तैयार हो जाएगा और लोगों को सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी.