MP: हाय रे किस्मत! खरगोन में एक शख्स की दोनों पत्नियों पर गिरी बिजली, हुई मौत

मध्य प्रदेश में एक अजीब हादसा पेश आया है. खरगोन में एक शख्स की दो पत्नियों की एक साथ जान चली गई, जिसके बाद से पूरे गांव में शोक की लहर है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों महिलाओं के शव परिवार वालों को सौंप दिए हैं.;

( Image Source:  Photo Credit- Freepik )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 17 Oct 2024 11:50 AM IST

मध्य प्रदेश के खरगोन से एक हैरान कर देने वाली खबर आ रही है. जहां एक शख्स की दो पत्नियां थी, उनपर आसमानी बिजली गिर गई और दोनों की मौत हो गई. दोनों महिलाएं अपने घर के आंगन में खड़ी हुई थी. महिलाओं की मौत से पूरे गांव में शोक की लहर छा गई है.

यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर झिरन्या क्षेत्र की है. महाराष्ट्र सीमा से सटी हुई ग्राम पंचायत रुंदा में रिमझिम बारिश के चलते रेशला (40) की पत्नी जीका बाई (35) और दूसरी पत्नी सुखमा बाई (36) अपने घर के आंगन में खड़ी थी. अचानक बिजली गिरी और दोनों पत्नियां उसकी चपेत में आ गईं. दोनों ने घर के आंगन में ही दम तोड़ दिया. सुखमा को दो लड़को और दो लड़कियां हैं और जीका के कोई बच्चे नहीं है.

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव

मामला को देखते हुए हेलापड़ावा पुलिस चौकी इंचार्ज संतोष चौधरी ने कहा कि रेशला की दो पत्नी घर के बाहर खड़ी थीं, इसी बीच बारिश की वजह से अचानक बिजली गिरी और दोनों महिलाएं उसकी चपेत में आ गई, जिसके चलते दोनों ने अपनी जान गंवा दी है. पोस्टमार्टम के बाद दोनों महिलाओं के शव परिवार वालों को दे दिए गए हैं.

एमबीबीएस छात्र ने कि आत्महत्या

इंदौर के बसंत विहार कालोनी से एक हाल ही में खबर आई है कि एक एमबीबीएस के छात्र ने 9 सितंबर को घर में फांसी लगा कर अपनी जान गंवा दी. छात्र का नाम पंशुल व्यास था वह बसंत विहार कालोनी में महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था. परिवार वालों ने एसपी प्रदीप शर्मा से मुलाकात कर पंशुल की आत्महत्या के दोषियों पर कार्रवाई की मांग की. छात्र के मोबाइल में जांच के दौरान कुछ चैट्स मिली थी जिसमें रूममेट्स द्वारा उसे परेशान करने का जिक्र है और साथ ही धर्म के संबंध की बातों को लेकर भी परेशान किया है. वह मेंटली इतना डिस्टर्ब हो गया था, कि उसने 9 सितंबर को गूगल पर फांसी का फंदा कैसे लगाया जाता है सर्च किया था और फिर उसने फांसी लगा ली थी.

Similar News