युवक ने फिल्मी अंदाज में चोरी किया 'चीता', पुलिस रह गई हक्का-बक्का, 10 दिन तक नहीं की रिपोर्ट दर्ज
शहर में कोई भी घटना होती है तो लोग पुलिस के पास जाते है, लेकिन अब जबलपुर से एक ऐसी खबर आ रही है जिसके बाद से पुलिस खुद परेशान हो गई है. घटना जबलपुर के धनवंतरी नगर पुलिस चौकी की है. वहां से एक युवक ने बड़े ही फिल्मी अंदाज में अपनी मासूमियत से पुलिस को चकमा दे दिया और उन्हें इस बात की भनक बी नहीं हुई. जी हां, सही पढ़ा आपने, इस बार तो चोर पुलिस की ही बाइक को लेकर फरार हो गया, जिसे देख पुलिस भी हैरान रह गई.;
जबलपुर से एक खबर आ रही है जहां पर जबलपुर की पुलिस पास के इलाकों में चेकिंग के लिए ले जाने वाली 'चीता' मोबाइल बाइक को एक चोर रविवार को चौकी के बाहर से चुरा के ले गया. चोरी की घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई. इस घटना से पुलिस दंग रह गई और करीब 10 दिन से चुप्पी साधे हुए थी.
पुलिस चौकी के बाहर से बाइक चोरी हो जाने की खबर से पुलिस भी हैरान है. इस घटना को 10 दिन तक छुपाया गया क्योंकि ये पुलिस की इज्जत की बात थी, कि चोरों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है, उसने पुलिस की ही गाड़ी को फरार कर दिया.
पुलिस ने नहीं दर्ज की रिपोर्ट
पुलिस चौकी के पास से ही गाड़ी चोरी हो गई. ये बात लोगों में गलत संदेश पहुंचाएगी, शायद इस वजह से 10 दिनों तक चोरी हुई चीता मोबाइल की पुलिस ने कोई भी रिपोर्ट नहीं दर्ज की. पुलिस 10 दिनों से चुप रही क्योंकि लोग फिर बोलते कि पुलिस से अपनी गाड़ी नहीं संभल पा रही, तो दूसरों की क्या करेगी?'ऐसे ही अन्य तमाम चीजों से डरकर पुलिस ने चुप्पी साधी रखी.
फिल्मी अंदाज में चोरी हुआ चीता
यह खबर जबलपुर के संजीवनी नगर थाना क्षेत्र से है, जहां पर धनवंतरी नगर पुलिस चौकी के बाहर खड़ी पुलिस की चीता मोबाइल बाइक को एक युवक बड़े ही शानदार तरीके से लेकर फरार हो गया. इस चोरी में सबसे खास बात यह है कि खुद पुलिस वालों ने इस घटना को छुपा कर रखा उन्होंने 10 दिन तक कुोई स्टेप नहीं लिया और रिपोर्ट नहीं दर्ज की.
मिली हुई रिपोर्ट के अनुसार 15 अक्टूबर की रात एक युवक पुलिस चौकी के बाहर आया और मस्ती से पुलिसकर्मियों से बात की फिर उसने मौका देखा और देखते ही वह बाइक लेकर फरार हो गया. थोड़ी देर बाद एक दम से पुलिस को ख्याल आया की बाहर बाइक खड़ी थी और फिर उनके होश ही उड़ गए. बाइक चोरी हो जाने पर पुलिस अधिकारियों ने सफाई देते हुए कहा कि बाइक चुराने वाला युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है, जल्द ही उसे हिरासत में ले लिया जाएगा.
सीसीटीवी फुटेज से लगा पता
पुलिस को जब ये याद आया कि बाइक बाहर खड़ी थी और ना मिलने पर उन्होंने पहले तो चौकी में मौजूद स्टाफ से पूछताछ की गई, लेकिन किसी ने बाइक ले जाने की बात नहीं मानी, तो क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज देखे गए और उसमें पता लगा कि जो लड़का बात कर रहा था वहीं बाइक लेकर फरार हो गया. पुलिसकर्मियों को इस घटना से बहुत धक्का लगा.
यह वारदात अब शहर में चर्चा का विषय बन गया है. पुलिस ने दावा किया है कि 'चीता' जल्द ही मिल जाएगा.