जबलपुर के यात्रियों के लिए दिवाली और छठ पर स्पेशल ट्रेन सेवाएं, अब यात्रा करना और भी सुगम

इस त्योहार जबलपुर के यात्रियों के लिए एक बेहद ही बड़ी खुशखबरी है. भारतीय रेलवे ने विशेष ट्रेन सेवाओं की शुरुआत की है. इन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से यात्रियों को त्योहारों के दौरान बड़ी राहत मिलेगी, जिससे यात्रा करना और भी सुगम हो जाएगा.;

( Image Source:  Photo Credit- Social Media )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 15 Oct 2024 9:15 AM IST

जबलपुर, मध्य प्रदेश: जबलपुर और इसके आस-पास के यात्रियों के लिए रेलवे की तरफ से बड़ी खुशखबरी है. आगामी छठ और दिवाली के त्योहारों को ध्यान में रखते हुए, भारतीय रेलवे ने विशेष ट्रेन सेवाओं की शुरुआत की है. भीड़भाड़ को कम करने और यात्रियों को सुविधा देने के लिए रेलवे ने फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं, जिनमें से कई ट्रेनें पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर स्टेशन से होकर गुजरेंगी.

एलटीटी-दानापुर दैनिक विशेष ट्रेन (01143/01144)

एलटीटी मुंबई से दानापुर तक: यह ट्रेन 22 अक्टूबर से 11 नवंबर तक रोजाना 10:30 बजे एलटीटी मुंबई से रवाना होगी और अगले दिन शाम 6:45 बजे दानापुर पहुंचेगी.

दानापुर से एलटीटी मुंबई तक: वापसी में यह ट्रेन 23 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रतिदिन रात 9:30 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन सुबह 4:50 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी.

ठहराव: ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, और अन्य प्रमुख स्टेशन.

सीएसएमटी-आसनसोल साप्ताहिक विशेष ट्रेन (01145/01146)

सीएसएमटी मुंबई से आसनसोल तक: 21 अक्टूबर से 11 नवंबर तक हर सोमवार को यह ट्रेन 11:05 बजे सीएसएमटी मुंबई से चलेगी और तीसरे दिन सुबह 2:30 बजे आसनसोल पहुंचेगी.

आसनसोल से सीएसएमटी मुंबई तक: वापसी में, यह ट्रेन 23 अक्टूबर से 13 नवंबर तक हर बुधवार को 9:00 बजे रात में आसनसोल से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन सुबह 8:15 बजे मुंबई पहुंचेगी.

ठहराव: दादर, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, देवरिया सदर, गया, कोडरमा, धनबाद और अन्य.

पुणे-दानापुर दैनिक विशेष ट्रेन (01205/01206)

पुणे से दानापुर तक: यह ट्रेन 25 अक्टूबर से 7 नवंबर तक प्रतिदिन दोपहर 3:30 बजे पुणे से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 2:00 बजे दानापुर पहुंचेगी.

दानापुर से पुणे तक: यह ट्रेन 27 अक्टूबर से 9 नवंबर तक प्रतिदिन सुबह 5:30 बजे दानापुर से चलेगी और अगले दिन शाम 6:15 बजे पुणे पहुंचेगी.

ठहराव: अहमदनगर, इटारसी, जबलपुर, सतना, प्रयागराज छिवकी, और अन्य स्टेशन.

सीएसएमटी-अगरतला साप्ताहिक विशेष ट्रेन (01065/01066)

सीएसएमटी मुंबई से अगरतला तक: 31 अक्टूबर से 7 नवंबर तक हर गुरुवार को 11:05 बजे मुंबई से रवाना होगी और रविवार 1:10 बजे अगरतला पहुंचेगी.

अगरतला से सीएसएमटी मुंबई तक: यह ट्रेन 3 नवंबर से 10 नवंबर तक हर रविवार 3:10 बजे अगरतला से रवाना होगी और बुधवार सुबह 3:50 बजे मुंबई पहुंचेगी.

ठहराव: नासिक रोड, इटारसी, जबलपुर, प्रयागराज छिवकी, पाटलिपुत्र, और अन्य स्टेशन.

एलटीटी मुंबई-बनारस साप्ताहिक विशेष ट्रेन (01053/01054)

एलटीटी मुंबई से बनारस तक: यह ट्रेन 30 अक्टूबर और 6 नवंबर को दोपहर 12:15 बजे मुंबई से प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 4:05 बजे बनारस पहुंचेगी.

बनारस से एलटीटी मुंबई तक: यह ट्रेन 31 अक्टूबर और 7 नवंबर को रात 8:30 बजे बनारस से रवाना होगी और अगले दिन रात 11:55 बजे मुंबई पहुंचेगी.

ठहराव: जबलपुर, प्रयागराज, वाराणसी, और अन्य प्रमुख स्टेशन.

एलटीटी-दानापुर द्वि-साप्ताहिक विशेष ट्रेन (01009/01010)

एलटीटी मुंबई से दानापुर तक: यह ट्रेन 26 और 28 अक्टूबर तथा 2 और 4 नवंबर को हर सोमवार और शनिवार को दोपहर 12:15 बजे मुंबई से चलेगी.

दानापुर से एलटीटी मुंबई तक: 27 और 29 अक्टूबर तथा 3 और 5 नवंबर को हर मंगलवार और रविवार को दानापुर से रात 6:15 बजे रवाना होगी.

ठहराव: नासिक रोड, जबलपुर, प्रयागराज, बक्सर, आरा, और अन्य स्टेशन.

एलटीटी-समस्तीपुर साप्ताहिक विशेष ट्रेन (01043/01044)

एलटीटी मुंबई से समस्तीपुर तक: 31 अक्टूबर और 7 नवंबर को यह ट्रेन दोपहर 12:15 बजे एलटीटी मुंबई से प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 9:15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी.

समस्तीपुर से एलटीटी मुंबई तक: यह ट्रेन 1 नवंबर और 8 नवंबर को रात 11:20 बजे समस्तीपुर से रवाना होगी.

ठहराव: कल्याण, इटारसी, जबलपुर, प्रयागराज, और अन्य प्रमुख स्टेशन.

एलटीटी-प्रयागराज साप्ताहिक विशेष ट्रेन (01045/01046)

एलटीटी मुंबई से प्रयागराज तक: यह ट्रेन 29 अक्टूबर और 5 नवंबर को दोपहर 12:15 बजे एलटीटी मुंबई से निकलेगी.

प्रयागराज से एलटीटी मुंबई तक: वापसी में यह ट्रेन 30 अक्टूबर और 6 नवंबर को शाम 6:50 बजे प्रयागराज से चलेगी.

ठहराव: नासिक रोड, इटारसी, जबलपुर, प्रयागराज और अन्य प्रमुख स्टेशन.

इन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के माध्यम से यात्रियों को त्योहारों के दौरान बड़ी राहत मिलेगी, जिससे यात्रा करना और भी सुगम हो जाएगा.

Similar News