जबलपुर में लव जिहाद: पहले की दोस्ती फिर जाल में फंसाकर बनाए शारीरिक संबंध, दोस्त ने भी किया रेप

MP Love Jihad Case: जबलपुर से लव जिहाद का मामला सामने आया है. पहले बीपीएड की छात्रा से दोस्ती करी फिर उसे अपने प्यार के जाल में फंसाया और बाद में उसका रेप किया. इसी दौरान नूर ने मेरा वीडियो बना लिया और फिर मैंने उससे कहा कि मैं पुलिस से शिकायत करूंगी तो उसने मुझे धमकी दी कि वो मुझे जान से मार देगा;

( Image Source:  Behance )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 26 Oct 2024 2:41 PM IST

MP Love Jihad Case: मध्यप्रदेश के जबलपुर से एक खबर आ रही है जिसमें लव जिहाद का मामला सामने आया है. नूर मोहम्मद नाम के एक व्यक्ति ने पहले बीपीएड की छात्रा से दोस्ती करी फिर उसे अपने प्यार के जाल में फंसाया और बाद में उसका रेप किया. पुलिस को मामले की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने दो लोगों को गिरफ्तार किया है और आगे की जांच जारी है.

जबलपुर में बीपीएड की छात्रा ने शिकायत कर बताया की नूर ने पहले मुझसे दोस्ती की थी, वो और मैं एक की ही काॅलेज में पढ़ाई करते हैं. दोस्ती हम दोनों की इतनी अच्छी हो गई की हम दोनों रोज मिलते थे और फिर पता ही नहीं चल पाया की कब प्यार हो गया. इसके बाद एक दिन नूर ने मुझे फोन किया और मुझे अपने घर बुलाया, उसके बाद मुझसे शारीरिक संबंध बनाए. इसी दौरान नूर ने मेरा वीडियो बना लिया और फिर मैंने उससे कहा कि मैं पुलिस से शिकायत करूंगी तो उसने मुझे धमकी दी कि वो मुझे जान से मार देगा.

दोस्त ने किया दुष्कर्म

इन सब के बार नूर ने मुझे अपने दोस्त के घर बुलाया की रेप की बात को खत्म करते है, मैं जब वह गई तो नूर के दोस्त सत्यम ने रेप केस के सैटलमेंट की बात कहकर मेरे साथ दुष्कर्म किया. मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है. एएसपी आनंद कलादगी का कहना है कि फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

दिल्ली के नांगलोई का मामला

आपको बता दें इससे पहले दिल्ली के नांगलोई से एक लव जिहाद का मामला सामने आया था मामले में एक युवक सलीम जो कि मुस्लिम था ने संजू बनकर युवती को पहले प्रेम के जाल में फंसाया और फिर उसके बाद कहा कि वो उससे शादी करेगा और उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद जब युवती सोनिया पेट से हो गई तो सलीम ने शादी करने से मना कर दिया. जब सोनिया इसके बाद युवक का पीछा करने लगी तो आरोपी उससे परेशान हो गया और उसे अपने रास्ते से हटाने की कोशिश की. फिर युवक ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर युवती की जान ले ली और शव को रोहतक के एक गांव में दफना दिया.

Similar News