कांग्रेस की 'न्याय यात्रा' में किसानों का मुद्दा, ट्रैक्टर और दिखाई दी 6 लेयर की बैरिकेडिंग का क्या है रोल?, कांग्रेस उठा रही सवाल

किसानों और उनके मुद्दों के लेकर राज्य भर में कांग्रेस न्याय यात्रा निकाल रही है. वहीं इस शुक्रवार को इस यात्रा में राज्य के पूर्व CM दिग्विजय सिंह और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी इस यात्रा में नजर आए. वहीं यात्रा को पर काबू पाने के लिए पुलिस ने रास्ते में ६ लेयर्स की बैरीकेडिंग कर दी गई.;

कांग्रेस की 'न्याय यात्रा' को 6 लेयर्स की बैरिकेडिंग से रोकाः फोटो- @jitupatwari

मध्य प्रदेशः किसानों और उनके मुद्दों के लेकर राज्य भर में कांग्रेस न्याय यात्रा निकाल रही है. वहीं इस शुक्रवार को इस यात्रा में राज्य के पूर्व CM दिग्विजय सिंह और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भी इस यात्रा में नजर आए. वहीं यात्रा को पर काबू पाने के लिए पुलिस ने रास्ते में ६ लेयर्स की बैरीकेडिंग कर दी गई. 

इन डंपरों के कारण ट्रैक्टरों को निकलने की अनुमति पुलिस द्वारा नहीं दी गई. दिलचस्प बात यह है कि जिस ट्रैक्टर पर जीतू पटवारी और दिग्विजय सिंह सवार थे उसी ट्रैक्टर को रास्ता क्रॉस करने की अनुमति नहीं दी गई. हालांकि इससे राहगिरों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

इन मुद्दों को किया उजागर

बता दें कि इस ट्रैक्टर रैली के तहत किसानों की घटती हुई आय साथ ही MSP को मु्द्दा बनाया गया. कांग्रेस और किसान यहीं मांग कर रहे हैं कि सोयाबीन का समर्थन मूल्य 6000 रुपये क्विंटल किया जाए. प्रदेश अध्यक्ष पटवारी और पूर्व मुख्यमंत्री ट्रैक्टर पर सवार होकर रीजनल पार्क से कलेक्टर कार्यालय के लिए रवाना हुए हैं. इसी क्रम में अन्य पार्टी के कार्यकर्ता अलग-अलग दिशाओं में अपने ट्रैक्टरों पर सवार होकर कलेक्टोरेट ऑफिस पहुंचे.

कार्यकर्ता न करें विरोध

कांग्रेस कार्यकर्ता और प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ट्रैक्टर रैली को रोकने के बाद कार्यकर्ताओं से कहा कि यदि कार्यकर्ताओं को पुलिस रोकती है तो कार्यकर्ता इसका विरोध न करें. इस संबंध में उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने को कहा है. दरअसल ऐसा तब कहा गया जब ट्रैक्टर को आगे जाने के लिए पुलिस अफसरों और कार्यकर्ताओं के बीच बहस हो गई.

सरकार के खिलाफ लगाए जमकर नारे

बता दें कि जैसे ही पुलिस ने ट्रैक्टरों को रोकने के लिए लगाम लगाई. ठीक उसी दौरान आक्रोषित कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दिया.वहीं दोपहिया पर तीन सवारी बैठकर आए कार्यकर्ताओं के चालान भी पुलिस ने काटे. वहीं इस दौरान राहुल गांधी को आतंकवादी कहने का भी मुद्दा इस रैली में उठाया गया. आक्रोषित कार्यकर्ताओं को संबोधित करनमे के दौरान जीतू पटवारी ने कहा कि चुनाव के समय में भाजपा बड़े-बड़े वादे तो करती है. लेकिन चुनाव खत्म और सरकार बन जाने के बाद इन्हीं वादों को भूल भी जाती है. इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस नेता किसानों के पक्ष की अगर बात कह दें तो उन्हें आतंकवादी कह दिया जाता है.

Similar News