Madhya Pradesh:'बुलडोजर एक्शन मुझे नहीं पसंद' मुख्यमंत्री मोहन यादव का बयान
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर कार्रवाई से जुड़े मामले पर सुनवाई की थी. इस दौरान कोर्ट ने बुलडोजर एक्शन पर रोक लगा दी. इस बीच सीएम यादव इंटरव्यू में कहा, 'वह बुलडोजर संस्कृति के बिल्कुल खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि मैं बुलडोजर एक्शन को पसंद नहीं करता.';
MP CM Mohan Yadav: देश में अलग-अलग राज्यों में अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई लेकर हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने आपत्ति जताई थी. अब इस पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश समेत बीजेपी शासित कई राज्यों में बीते कुछ समय में अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया गया. वहीं किसी मामले में अपराधियों पर भी यह कार्रवाई की गई. इस बीच न्यूज चैनल आज तक को दिए इंटरव्यू में सीएम मोहन यादव ने बुलडोजर संस्कृति पर खुलकर अपने विचार व्यक्त किए.
क्या बोले सीएम मोहन यादव
सीएम यादव इंटरव्यू में कहा, 'वह बुलडोजर संस्कृति के बिल्कुल खिलाफ हैं. उन्होंने कहा कि मैं बुलडोजर एक्शन को पसंद नहीं करता.' इस दौरान उन्होंने तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसाद के विवाद पर बयान दिया. उन्होंने कहा कि 'मुझे लगता है इसकी संबंध में सख्त से सख्त जांच करनी चाहिए.' उन्होंने आगे कहा कि 'उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में प्रसाद निर्माण को लेकर भी चर्चा की. उन्होंने कहा, पूरे देश में सबसे शुद्ध का प्रमाण महाकाल मंदिर में मिला है.'
बुलडोजर पर सुप्रीम कोर्ट का बयान
सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में कहा था कि देश में कोर्ट की इजाजत के बिना आपराधिक मामलों में आराधियों की संपत्ति समेत अन्य प्रोपट्री को 1 अक्तूबर तक ध्वस्त नहीं करने का निर्देश दिया था. कोर्ट ने कहा अगर अवैध संपत्ति से ध्वस्तीकरण का एक भी मामला है तो यह एक संविधान के मूल्यों के खिलाफ है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा इस मामले की अगली सुनाई 1 अक्तूबर को होगी और कोर्ट की इजाजत के बिना कोई तोड़फोड़ नहीं की जाएगी.
चर्चा में मोहन यादव का बयान
हाल ही में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए जम्मू-कश्मीर में भाजपा की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से जनसभा का माहौल है, निश्चित रूप से बीजेपी सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि ये पूरे भाजपा नहीं बल्कि विकास के लिए, पूरे कश्मीर को आगे ले जाने वाली सरकार होगी. उन्होंने कहा, कि डबल इंजन की सरकार में जम्मू-कश्मीर एक अलग रूप में सबके सामने है.
सीएम ने कांग्रेस पर निधासा साधा और कहा, कांग्रेस का गठबंधन नापाक है. इस पर पाकिस्तान ने अपने भाव प्रकट किए हैं. अब जम्मू-कश्मीर के लोगों ने तय कर लिया है कि वो बीजेपी का हाथ छोड़कर नहीं जाएंगे और सभी का पर्दाफाश होगा.