MP: 'ओके, खेल खत्म...', शराब के नशे में शिक्षक दे रहा ज्ञान तो ग्रामीणों ने लगाई फटकार, वीडियो वायरल

Balaghat Drunk Teacher: सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ग्रामीण शिक्षक को नशे की हालत में स्कूल न आने की सलाह दे रहे हैं. फिर बाद में वह शिक्षक को डांटते हुए भी दिखे है. तमाम चर्चा करने के बाद सरपंच व ग्रामीणों की उपस्थिति में पंचनामा पत्र तैयार किया गया.;

( Image Source:  Video Grab )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 23 Oct 2024 10:00 AM IST

Balaghat Drunk Teacher: मध्य प्रदेश से एक बार फिर एक मामला सामने आया है जहां पर शराबी शिक्षक को नशे की हालत में स्कूल पहुंचते हुए देखा गया. यह मामला बालाघाट जिले का बताया जा रहा है. बालाघाट आदिवासी ट्राइबल एरिये में स्कूलों की स्थिति और शिक्षा की हालत बहुत खराब है. शिक्षक जैसे लोग भी अब किसी चीज का ख्याल नहीं रखते और अपनी गरिमा को पार कर नशे की हालत में धुत होकर स्कूल पहुंचते है. बच्चों की पढ़ाई पर उनका कोई ध्यान नहीं होता है. बिरसा क्षेत्र के न्यू सेकेंडरी बिलालकशा स्कूल में शिक्षक नरेश गजभिए के शराब के नशे में धुत (Drunk Teacher) होकर स्कूल पहुंचने पर ग्रामीणों ने उन्हें बहुत समझाया. बाद में जब वह नहीं माने तो लोगों ने परेशान होकर पंचनामा दर्ज किया और वीडिया भी वायरल हुआ.

ग्रामीणों ने लगाई फटकार

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ग्रामीण शिक्षक को नशे की हालत में स्कूल ना आने की सलाह दे रहे हैं. फिर बाद में वह शिक्षक को डांटते हुए भी दिखे है. वीडियो में शिक्षक कहता है..छोटा भाई है, ओके, खेल खत्म....तमाम चर्चा करने के बाद सरपंच व ग्रामीणों की उपस्थिति में पंचनामा पत्र तैयार किया गया. शिक्षक की इस हरकत को ग्रामिणों ने ही कैमरे में कैद कर वायरल कर दिया.

इससे पहले का मामला

बता दें कि इससे पहले भी मध्य प्रदेश से शराबी शिक्षकों के बहुत से वीडियो वायरल हुए हैं. इन सभी पर सरकार ने सख्त कार्यवाी की है. मामले की कार्यवाई करने के बाद, जांच करने का फैसला लिया गया है.

छतीसगढ़ का मामला

छत्तीसगढ़ के जशपुर नगर जिले का हाल ही में एक मामला आया था, जहां पर सरकारी स्कूल के प्रधान पाठक शराब के नशे में लुंगी और बनियान पहन कर स्कूल पहुंच गए. प्रधान को इस हालत में पहुंचते देख एक टीचर नाराज हुआ और उसने उसका वीडिया बना लिया. इसके बाद वह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. घटना की जानकारी मिलने पर शिक्षा विभाग ने उस टीचर को सस्पेंड कर दिया गया.

Similar News