पटरी से उतरी मालगाड़ी की 3 बोगी, ट्रेन के एक डिब्बे में था पेट्रोल, पुलिस को साजिश का शक

दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर रतलाम रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार रात एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई. एक डिब्बे से पेट्रोल का रिसाव हो रहा था, लेकिन हादसा टल गया. हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे. अधिकारियों का कहना है कि यह ट्रेन डिरेल करने की भी साजिश हो सकती है.;

Credit- social media
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 4 Oct 2024 9:58 AM IST

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश से बड़े ट्रेन हादसे की खबर सामने आई है. प्रदेश के दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर रतलाम रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार रात एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई. ट्रेन के 3 डिब्बे नीचे आ गए, जिसमें एक के अंदर पेट्रोल रखा हुआ था.

एक डिब्बे से पेट्रोल का रिसाव हो रहा था, लेकिन हादसा टल गया. हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे. अधिकारियों का कहना है कि यह ट्रेन डिरेल करने की भी साजिश हो सकती है.

डीआरएम का बयान

इस हादसे पर जीआरए रजनीश कुमार ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि गुजरात के राजकोट से भोपाल के बेरानिया भौरी की जाने वाली पेट्रोलियम से भरी एक मालगाड़ी रात करीब 10 बजे बेपटरी हो गई. इस दौरान तीन बोगी पटरी से नीचे उतर गई. इस घटना के बाद दो ट्रेन के परिचालन और उनके समय कुछ देर के लिए प्रभावित हुए.

जांच कर रही पुलिस

इस हादसे से किसी के हताहत होने की अभी कोई खबर सामने नहीं आई है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. रेलवे ने सबसे पहले राहत कार्य शुरू किया है. रजनीश कुमार ने बताया कि ट्रेन के तीन डिब्बे पटरी से उतरे लेकिन एक को उठा लिया गया. दूसरे में थोड़ी परेशानी है और तीसरा डिब्बा माइनर है, जिसे जल्द उठा लिया जाएगा. इस घटना के बाद रेलवे प्रशासन अलर्ट हो गया है और सावधानी बरती जा रही है.

केरल में टला हादसा

हाल ही में तिरुवनंतपुरम से चलकर नई दिल्ली तक जाने वाली केरला एक्सप्रेस बड़े हादसा का शिकार हो गई. ट्रेन दैलवारा-ललितपुर रेलखंड में केरला एक्सप्रेस को टूटी पटरी के बीच दौड़ने का मामला सामने आया है. इस मामले में रेल प्रशासन ने जांच गठित की है. ट्रैक पर काम कर रहे रेलकर्मियों ने ट्रेन को रोकने के लिए लाल झंडी दिखाई. इस दौरान तब तक ट्रेन के तीन कोच टूटी पटरी से गुजर चुके थे.

यात्रियों ने किया हंगामा

जानकारी के अनुसार इस घटना के बाद ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया. जैसे-तैसे ट्रेन को रोका गया और एक बड़ा हादसा हो सकता था. ट्रेन रुकने पर यात्री नीचे उतर गए और टूटी हुई पटरी पर ट्रेन खड़ी थी, जिसे देखकर यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया.

Similar News