VIDEO: उल्टा लटकाकर सुंघाया मिर्च का धुआं, दर्द से चीखता रहा बच्चा लेकिन नहीं पसीजा आरोपियों का दिल

मध्यप्रदेश के पांढुर्णा जिले में 14 साल के बच्चे को चोरी के आरोप में तालिबानी सजा दी गई. जिसमें बच्चे को उल्टा लटकाकर मिर्च की धुनी दी गई. घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.यह वीडियो दिवाली के दिन का बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 4 Nov 2024 2:58 PM IST

मध्य प्रदेश के पांढुर्णा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां दो लोग नाबालिग बच्चों के साथ बेरहमी से मारपीट करते नजर आए. यह मामला मोहगांव का है, जहां घड़ी चोरी के आरोप में एक मासूम को रस्सी से लटकाकर पीटा गया. इतना ही नहीं, एक अन्य नाबालिग को उल्टा लटकाकर मिर्ची का धुआं दिया गया. यह दिल दहला देने वाला वीडियो दिवाली के दिन का बताया जा रहा है. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

मोहगांव पुलिस थाने के प्रभारी, रूपलाल उइके के अनुसार, लड़के दही के लिए उधार लिए गए पैसे लौटाने के लिए एक स्थानीय घर गए थे. वहां, उन्होंने कथित तौर पर एक घड़ी उठा ली, लेकिन अपनी गलती का एहसास होने पर उन्होंने चुपचाप घड़ी को वापस उसी स्थान पर रख दिया.

हालांकि, गांव के दो व्यक्तियों, निखिल कलम्बे और सुरेंद्र बावनकर ने उन्हें घड़ी वापस रखते हुए देख लिया. इसके बाद उन्होंने लड़कों को जबरन एक ट्रैक्टर गैरेज में ले जाकर चोरी के बारे में पूछताछ की और उन्हें पीटना शुरू कर दिया. फिर उन्होंने लड़कों को मिर्च का धुआं दिया.



पुलिस ने बताया कि, वीडियो सामने आने के बाद पीड़ित बच्चों के पिता ने मोहगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. वीडियो के आधार पर 3 लोगों पर मामला दर्दकर हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. ये भी पता लगाया जा रहा है कि बच्चों के साथ ऐसी हरकत करने में कौन- कौन शामिल था.

पीड़ित बच्चों ने सुनाई आपबीती

पीड़ित बच्चों ने बताया कि आरोपियों ने उल्टा लटका कर सिर्फ मारपीट ही नहीं की बल्कि अंगार में मिर्च डालकर तीखा धुआ भी सुंघाया. जिसे स्थानीय भाषा में मिर्च की घूनी देना बोलते हैं. ऐसे करने से दम घुटता हैं. मासूम के साथ हो रही बेरहमी को कई लोग देख भी रहे थे लेकिन वह वीडियो बनाने में और हंसी करने में व्यस्त थे. किसी ने इन आरोपियों को रोकने की जहमत तक नहीं की. इसका वीडियो सामने आने के बाद यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.

Similar News