Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम रघुवंशी का बॉयफ्रेंड राज कुशवाहा कौन, कैसे बढ़ी थीं दोनों की नजदीकियां?
Raja Raghuvanshi Murder Case: मेघालय में इंदौर की सोनम रघुवंशी ने अपनी प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या कर दी. कपल के टूरिस्ट गाइड ने बताया कि सोनम और राजा के साथ 3 लोग और थे. राज सोनम की दुकान पर ही काम करता था.;
Raja Sonam Honeymoon Case: इंदौर के राजा और सोनम शादी के बाद हनीमून के लिए मेघालय गए. जहां 2 जून को राजा की लाश मिली और सोनम लापता थी. पुलिस ने खुलासा किया कि सोनम ने ही अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की हत्या करवाई थी. पुलिस ने आरोपी सोनम को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.
सोनम के प्रेमी का नाम राज कुशवाहा है. दोनों ने मिलकर राजा को जान से मारने का प्लान बनाया था. पुलिस ने सोनम को यूपी के गाजीपुर से गिरफ्तार किया है और एमपी से 3 हमलावरों को गिरफ्तार किया. इस घटना के सामने आने के बाद मृतक के परिवार में मातम पसरा हुआ है. पूरे कांड में सोनम का प्रेमी राज मास्टरमांइड निकला.
कौन है राज कुशवाहा?
राज कुशवाहा सोनम से 5 साल छोटा है. वह उसके परिवार की प्लाईवुड की दुकान में काम करता था. दुकान में दोनों अक्सर बात करते थे और उनकी दोस्ती हुई जो प्यार में बदल गई. शादी के बाद सोनम ने पति राजा को हनीमून पर मेघालय चलने को कहा. जहां पर राज और 2 अन्य लोग पहले से मौजूद थे, जो राजा की हत्या करने के लिए आए थे. कपल के टूरिस्ट गाइड ने बताया कि सोनम और राजा के साथ 3 लोग और थे. उन्हीं सबने मिलकर राजा की हत्या कर दी और लाश को खाई में फेंक दिया.
मृतक के भाई का बयान
राजा के भाई विपुल रघुवंशी ने ANI से बातचीत में कहा कि उन्हें राज कुशवाहा के बारे में तब तक जानकारी नहीं थी जब तक उसका नाम सामने नहीं आया. उन्होंने कहा, सोनम और राजा की शादी के समय दोनों खुश थे और उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि सोनम ऐसी कोई हरकत कर सकती है.
सोनम के परिवार का बयान
सोनम की मां उमा रघुवंशी ने कहा कि यदि सोनम दोषी पाई जाती है, तो उसे सबसे कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सोनम हमेशा उनके साथ अच्छा व्यवहार करती थी और उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि उसने ऐसा किया होगा. वहीं उसके पिता देवी सिंह ने आरोप लगाया कि मेघालय पुलिस ने बिना उचित जांच के सोनम को आरोपी बनाया है. उन्होंने मामले की CBI से जांच कराने की मांग की है. देश भर में इस राजा के मर्डर केस को लेकर गुस्सा देखने को मिल रहा है. लोगों ने मृतक के परिजनों के लिए न्याय की मांग की है.