राजा-सोनम मामले का ज्योतिषीय कनेक्शन, क्या दोनों सच में थे मांगलिक?

Indore Couple Case: इंदौर के राजा और सोनम शादी के बाद मेघालय हनीमून मनाने गए, लेकिन राजा की लाश मिली और सोनम लापता है. अह पुलिस मामले की जांच कर रही है. सोनम के घर वालों ने उसकी फोटो को उलटा करके घर के बाहर टांग दिया है. उनका मानना है कि इससे बेटी वापस मिल जाएगी.;

( Image Source:  x )

Indore Couple Case: मध्य प्रदेश के इंदौर के नवविवाहित जोड़े का मीसिंग केस नया मोड़ा लेता जा रहा है. राजा और सोनम रघुवंशी शादी के बाद हनीमून मनाने गए थे, लेकिन वहां लड़के की हत्या कर दी गई और लड़की अभी भी लापता है. कपल 23 मई 2025 को मेघालय के शिलांग में हनीमून के दौरान दोनों लापता हो गए थे.

राजा का शव 2 जून को एक गहरी खाई से मिला, जबकि सोनम का कोई सुराग नहीं मिला है. राजा और सोनम केस में अब ज्योतिषीय कनेक्शन सामने आया है. सोनम का परिवार अपनी बेटी को ढूंढ़ने के लिए तांत्रिक उपाय अपना रहा है.

घर के बाहर टांगी तस्वीर

सोनम के घर वालों ने उसकी फोटो को उलटा करके घर के बाहर टांग दिया है. उनका मानना है कि इससे बेटी वापस मिल जाएगी. ये भी पता चला कि सोनम और राजा दोनों ही मांगलिक थे. 11 मई को शादी के बाद उनके पंडित ने 5 जून तक बाहर न जाने से मना किया था.

लड़की की विदाई भी 31 मई से पहले करने को भी मना किया था. शादी के तीन दिन बाद ही सोनम ससुराल चली गई. फिर 20 तारीख को हनीमून के लिए चले गए. अब कुछ लोगों का मामना है कि पंडित जी के आगाह करने के बाद जाने से ऐसा हुआ है.

कब मिली लाश?

23 मई को कपल का फोन अचानक बंद हो गया. इसके बाद तीन दिनों तक कुछ पता नहीं चला था. 26 मई को उनका परिवार मेघालय पहुंचा और तलाश शुरू कर दी. परिवार के ज्योतिषि ने कहा कि दोनों को किसी पुराने घर में किडनैप करके रखा गया हैं. घर के बाहर नीले रंग का बोर्ड है. और यह भी कहा था कि 3 जून तक मिल जाएंगे. 2 जून को राजा की लाश मिली, लेकिन सोनम का अब तक अता-पता नहीं है.

पुलिस को मिले 3 सुराग

कपल की तलाशी के दौरान पुलिस को तीन सुराग मिले हैं. रेनकोट, उस पर खून के निशान और सफेद शर्ट. परिवार का दावा है कि रेनकोट सोनम का नहीं है. वहीं पुलिस का मानना है कि घूमने आने वाले लोग अक्सर मार्केट से रेनकोट खरीते हैं तो उन लोगों ने भी यहीं से लिया होगा. एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें कपल स्कूटी पर घूमता नजर आ रहा है. सोनम ने सफेद शर्ट पहनी है. अब जांच के लिए एसआईटी और सीबीआई टीम के गठन की मांग की जा रही है.

Similar News