फर्जी कॉपीराइट स्ट्राइक के जरिए ठगी का नया तरीका, जबलपुर में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से 50 लाख रुपये का स्कैम

Indore Cyber Scam: जबलपुर शहर में एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने साइबर ठगी का शिकार होकर 50 लाख की रुपये गंवा दिए. घटना शहर में इस प्रकार की पहली साइबर क्राइम मानी जा रही है, जिसमें इंस्टाग्राम के फर्जी कॉपीराइट स्ट्राइक के जरिए पैसे वसूलने का तरीका अपनाया गया.;

( Image Source:  sora ai )

Indore Cyber Scam: साइबर स्कैम के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. साइबर ठग लिंक, अननोन कॉल और डिजिटल अरेस्ट के जरिए लोगों का अकाउंट खाली कर देते हैं. अब मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के साथ 50 लाख रुपये का स्कैम हो गया.

इन्फ्लुएंसर अजीम अहमद साइबर फ्रॉड का शिकार हो गए. यह मामला जबलपुर में इस प्रकार का पहला साइबर अपराध माना जा रहा है, जिसमें इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म के जरिए ठगी की गई है.

क्या है मामला?

अजीम को लगभग एक साल से फर्जी कॉपीराइट स्ट्राइक और धमकी भरे मैसेज मिल रहे थे, जिसमें धमकी दी जाती थी कि अगर उन्होंने भुगतान नहीं किया, तो उनके अकाउंट्स को सस्पेंड कर दिया जाएगा. डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर उनके काम के कारण यह उनके लिए एक गंभीर चिंता का विषय बन गया.

अजीम ने बताया कि पुणे से एक व्यक्ति ने उन्हें फोन करके 25,000 से 30,000 रुपये की मांग की थी, जिससे वह फर्जी स्ट्राइक हटवा सके. इन धमकियों से डरकर उन्होंने बार-बार पैसे ट्रांसफर किए और इस प्रकार कुल मिलाकर 50 लाख रुपये गंवा दिए.

पुलिस का बयान

इस मामले पर जबलपुर साइबर सेल के प्रभारी नीरज नेगी ने अहम जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह शहर में इस प्रकार का पहला मामला है, जिसमें ठगों ने फर्जी कॉपीराइट स्ट्राइक के जरिए से पैसे ऐंठे. उन्होंने बताया कि यह एक नया साइबर अपराध ट्रेंड है, जिसमें ठग इंस्टाग्राम के कंटेंट सिस्टम का दुरुपयोग कर रहे हैं.

एक बार जब यूजर्स को कई फर्जी स्ट्राइक मिल जाती हैं, तो उनका अकाउंट सस्पेंड हो सकता है. साइबर सेल अब इंस्टाग्राम की टीम से संपर्क कर रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि ये फर्जी बैन कैसे ट्रिगर हो रहे हैं और इसके पीछे कौन है.

कौन हैं अजीम अहमद?

अजीम अहमद 28 साल के हैं और एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. उन्होंने साल 2017 में इंस्टाग्राम पर अपना पहला पेज शुरू किया था. कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान 2021 में उनके पेज्स ने तेजी से पॉपुलैरिटी हासिल की. उन्होंने 'Whoopy Digital' नाम से एक डिजिटल मार्केटिंग स्टार्टअप भी शुरू किया. अभी उनके 96 इंस्टाग्राम पेज्स पर कुल मिलाकर 57 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं.

साइबर स्कैम से बचने के तरीके

  • ऑनलाइन अकाउंट्स के लिए मजबूत पासवर्ड बनाएं.
  • सार्वजनिक Wi-Fi नेटवर्क का उपयोग करते समय लेन-देन जैसे बैंकिंग या खरीदारी से बचें. क्योंकि ये नेटवर्क असुरक्षित हो सकते हैं.
  • अपने कंप्यूटर, स्मार्टफोन और अन्य उपकरणों के सॉफ्टवेयर को हमेशा अपडेट करें.
  • अननोन ईमेल या मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक करने से बचें, क्योंकि वे फिशिंग हमलों का हिस्सा हो सकते हैं.
  • कभी भी फोन, ईमेल या मैसेज के जरिए से अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे बैंक डिटेल, पासवर्ड या पिन शेयर न करें.
  • अगर आप किसी साइबर धोखाधड़ी का शिकार होते हैं, तो तुरंत अपने बैंक या संबंधित अधिकारियों से संपर्क करें.

Similar News