Begin typing your search...

Ghost Hackers कर रहे मरे हुए लोगों के अकाउंट को टारगेट, जान लें इस फ्रॉड से बचने का तरीका

घोस्ट हैकर्स साइबर स्कैमर्स का एक नया ग्रुप है। अब इन हैकर्स ने मरे हुए लोगों के जरिए पैसे कमाने का एक नया तरीका निकाला है.

Ghost Hackers कर रहे मरे हुए लोगों के अकाउंट को टारगेट, जान लें इस फ्रॉड से बचने का तरीका
X
( Image Source:  Meta AI: Representative Image )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 14 Oct 2025 4:40 PM IST

रोजाना साइबर क्राइम के नए-नए केस सामने आ रहे हैं. साइबर क्राइम (Cybercrime) वह अपराध हैं जो इंटरनेट, कंप्यूटर, या डिजिटल तकनीक का उपयोग करके किए जाते हैं। अब इस ही तरह स्कैमर्स ने लोगों के साथ धोखाधड़ी करने का एक नया तरीका निकाल लिया है. ये स्कैमर्स अब मरे हुए लोगों को टारगेट कर रहे हैं. इन्हें Ghost hacker (भुतहा हैकर) का नाम दिया गया है.

क्या करते हैं Ghost Hackers?

जब Ghost Hackers को किसी की डेथ के बारे में पता चलता है, तो वह सोशल मीडिया के जरिए उनसे जुड़ी जानकारी निकालने लगते हैं. इसके बाद वह अपने तरीकों से अकाउंट में लॉन्ग इन करते हैं और उनसे जुड़ी पर्सनल डिटेल्स हासिल कर लेते हैं और फिर शुरू होता है असली खेल. जब इन हैकर्स के पास सारी जानकारी होती है, तब यह उस व्यक्ति के दोस्त और परिवार को स्पैम भेजते हैं. दूसरा उनकी चैट्स के जरिए अपने इस काम को पूरा करते हैं.

कैसे करते हैं Ghost Hackers काम?

यह बात हम सभी जानते हैं कि इन हैकर्स का मकसद सिर्फ पैसे कमाना होता है. इसके लिए वह मरे हुए इंसान की पहचान के जरिए धोखाधड़ी करके उनके नाम पर क्रेडिट कार्ड और लोन जैसे दूसरे फाइनेंशियल स्कीम ले लेते हैं। ये हैकर्स दीमक की तरह होते हैं। एक बार जब वे एक अकाउंट में घुस जाते हैं, तो वे हर जगह मौजूद रहते हैं।

फ्रॉड होने से कैसे रोकें?

इन हैकर्स का सबसे बड़ा टारगेट वह ऑनलाइन अकाउंट हैं, जिनका रोजाना यूज नहीं किया जा रहा है. साथ ही, जिन्हें डिएक्टिवेट और डिसेबल भी नहीं किया गया है। इसलिए अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु हो गई है, तो सबसे पहले उस व्यक्ति के सभी सोशल मीडिया और बैंक अकाउंट को डिएक्टिवेट करना चाहिए। इसके अलावा, उनके मोबाइल नंबर को भी बंद करना चाहिए, क्योंकि डिजिटल जमाने में अब ऑनलाइन ज्यादातर अकाउंट फ़ोन नंबर्स के साथ सिंक हो गए हैं. इसलिए सेलुलर कनेक्शन को डिसेबल करना जरूरी है.

फोन में ऑन करें ये सेटिंग

अगर कोई व्यक्ति मर जाता है, तो आपको सबसे पहले उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स को बंद करना चाहिए. फेसबुक, एक्स और इंस्टाग्राम तीनों बड़े प्लेटफॉर्म में यह फीचर्स हैं. बस सेटिंग्स में जाकर सेंटिग ऑन करें. इसके लिए आपको Memorialization के ऑप्शन को क्लिक करके लेगेस अकाउंट का ऑप्शन चुनना होगा.

अगला लेख